ETV Bharat / state

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का एक्शन, गैंगस्टर अमन साहू का खास गुर्गा गिरफ्तार - terror funding case - TERROR FUNDING CASE

Gangster Akash Sahu Arrested. टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के करीबी आकाश साहू को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आकाश के पास से एक महंगी कार भी बरामद किया गया, जिसे एनआईए द्वारा जब्त कर लिया गया.

closer-of-gangster-aman-sao-arrested-in-terror-funding-case
एनआईए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 8:56 PM IST

रांची: टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के करीबी आकाश साहू को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आकाश के पास से एक महंगी कार भी बरामद किया गया, जिसे एनआईए द्वारा जब्त कर लिया गया है. एनआईए के मुताबिक, आकाश साहू गैंगस्टर अमन के काली कमाई को निवेश करने का काम किया करता था. आकाश रिश्ते में अमन का भाई लगता है.

रांची से हुई गिरफ्तारी

एनआईए से मिली सूचना के अनुसार, आकाश साहू को रांची के बुढ़मू इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आकाश साहू पिछले कई दिनों से एनआईए के राडार पर था. आकाश को एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले एनआईए ने गिरोह के और खास सदस्य शंकर यादव को भी गिरफ्तार किया था.

काली कमाई को कारोबार में लगाते थे गैंगस्टर

एनआईए के द्वारा गिरफ्तार आकाश साहू गैंगस्टर अमन का भाई है. एनआईए ने खुलासा किया कि आकाश और पूर्व में गिरफ्तार शंकर यादव गैंगस्टर अमन साहू के द्वारा खौफ के बल पर काली कमाई का निवेश रियल स्टेट सहित कई अन्य कारोबार में किया करते थे. एनआईए के तफ्तीश में यह भी बात सामने आई है कि रांची सहित राज्य के कई सफेदपोश अमन की काली कमाई को अपने कारोबार में लगाते थे. इन सभी कामों को आकाश के द्वारा ही अंजाम दिया जाता था. एनआईए ने आकाश के पास से एक महंगी कार भी बरामद किया, जिसे जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का खास, जेल से ही दोनों फैला रहे हैं सनसनी

ये भी पढ़ें: कुख्यात अमन साव के इशारे पर गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार पर होने वाला था हमला, झारखंड एटीएस ने अपराधियों को दबोचा

रांची: टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के करीबी आकाश साहू को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आकाश के पास से एक महंगी कार भी बरामद किया गया, जिसे एनआईए द्वारा जब्त कर लिया गया है. एनआईए के मुताबिक, आकाश साहू गैंगस्टर अमन के काली कमाई को निवेश करने का काम किया करता था. आकाश रिश्ते में अमन का भाई लगता है.

रांची से हुई गिरफ्तारी

एनआईए से मिली सूचना के अनुसार, आकाश साहू को रांची के बुढ़मू इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आकाश साहू पिछले कई दिनों से एनआईए के राडार पर था. आकाश को एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले एनआईए ने गिरोह के और खास सदस्य शंकर यादव को भी गिरफ्तार किया था.

काली कमाई को कारोबार में लगाते थे गैंगस्टर

एनआईए के द्वारा गिरफ्तार आकाश साहू गैंगस्टर अमन का भाई है. एनआईए ने खुलासा किया कि आकाश और पूर्व में गिरफ्तार शंकर यादव गैंगस्टर अमन साहू के द्वारा खौफ के बल पर काली कमाई का निवेश रियल स्टेट सहित कई अन्य कारोबार में किया करते थे. एनआईए के तफ्तीश में यह भी बात सामने आई है कि रांची सहित राज्य के कई सफेदपोश अमन की काली कमाई को अपने कारोबार में लगाते थे. इन सभी कामों को आकाश के द्वारा ही अंजाम दिया जाता था. एनआईए ने आकाश के पास से एक महंगी कार भी बरामद किया, जिसे जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का खास, जेल से ही दोनों फैला रहे हैं सनसनी

ये भी पढ़ें: कुख्यात अमन साव के इशारे पर गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार पर होने वाला था हमला, झारखंड एटीएस ने अपराधियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.