ETV Bharat / state

कक्षा 6 से 8 के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 96.10 प्रतिशत नियोजित शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak - NIYOJIT SHIKSHAK

Niyojit Shikshak : जो अब तक नियोजित शिक्षक कहलाते थे उसमें से ज्यादातर अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. क्योंकि सक्षमता परीक्षा में ज्यादातर शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छठी से आठवीं में 96.10 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

BIHAR NIYOJIT SHIKSHAK Etv Bharat
BIHAR NIYOJIT SHIKSHAK Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 10:51 PM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रथम चरण के सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 96.10% नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद रिजल्ट का डिजिटल कॉपी खुल जाएगा जिसे डाउनलोड करके शिक्षक सुरक्षित कर सकते हैं.

पास होते ही बन जाएंगे राज्यकर्मी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित की गई साक्षमता परीक्षा के पहले चरण में कक्षा 6 से 8 के लिए 23873 नियोजित शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 22941 सफल हुए हैं और 932 असफल हुए हैं. इस प्रकार कुल 96.01% नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित की गई परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं. समिति ने जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित होने वाले पांच परीक्षाओं में नियोजित शिक्षकों को सिर्फ एक परीक्षा को उत्तीर्ण करना है. इसके बाद वह विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त कर लेंगे.

सबसे कम फिजिकल एजुकेशन में शिक्षक हुए सफल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित की गई साक्षमता परीक्षा में अंग्रेजी विषय के लिए 3034 अभ्यर्थियों में 2980 सफल हुए हैं जो सफलता का 98.22% है. हिंदी विषय में 4371 अभ्यर्थियों में 4346 सफल हुए हैं जो सफलता का 99.43% है. गणित एवं विज्ञान विषय में 4551 अभ्यर्थियों में 4489 सफल हुए हैं जो सफलता का 98.6 4% है. संस्कृत विषय में 1129 अभ्यर्थियों में 1106 सफल हुए हैं जो सफलता का 97.96% है.

सामाजिक विज्ञान विषय में 7080 अभ्यर्थियों में 7021 सफल हुए हैं जो सफलता का 99.17% है. उर्दू विषय में 1459 अभ्यर्थियों में 1383 सफल हुए हैं जो सफलता का 94.79% है. वही सबसे कम शारीरिक शिक्षा में 2249 अभ्यर्थियों में 1616 सफल हुए हैं जो सफलता का 71.85% है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो रविवार देर शाम तक कक्षा 9 और 10 के लिए शिक्षकों के साक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा.

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रथम चरण के सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 96.10% नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद रिजल्ट का डिजिटल कॉपी खुल जाएगा जिसे डाउनलोड करके शिक्षक सुरक्षित कर सकते हैं.

पास होते ही बन जाएंगे राज्यकर्मी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित की गई साक्षमता परीक्षा के पहले चरण में कक्षा 6 से 8 के लिए 23873 नियोजित शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 22941 सफल हुए हैं और 932 असफल हुए हैं. इस प्रकार कुल 96.01% नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित की गई परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं. समिति ने जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित होने वाले पांच परीक्षाओं में नियोजित शिक्षकों को सिर्फ एक परीक्षा को उत्तीर्ण करना है. इसके बाद वह विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त कर लेंगे.

सबसे कम फिजिकल एजुकेशन में शिक्षक हुए सफल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित की गई साक्षमता परीक्षा में अंग्रेजी विषय के लिए 3034 अभ्यर्थियों में 2980 सफल हुए हैं जो सफलता का 98.22% है. हिंदी विषय में 4371 अभ्यर्थियों में 4346 सफल हुए हैं जो सफलता का 99.43% है. गणित एवं विज्ञान विषय में 4551 अभ्यर्थियों में 4489 सफल हुए हैं जो सफलता का 98.6 4% है. संस्कृत विषय में 1129 अभ्यर्थियों में 1106 सफल हुए हैं जो सफलता का 97.96% है.

सामाजिक विज्ञान विषय में 7080 अभ्यर्थियों में 7021 सफल हुए हैं जो सफलता का 99.17% है. उर्दू विषय में 1459 अभ्यर्थियों में 1383 सफल हुए हैं जो सफलता का 94.79% है. वही सबसे कम शारीरिक शिक्षा में 2249 अभ्यर्थियों में 1616 सफल हुए हैं जो सफलता का 71.85% है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो रविवार देर शाम तक कक्षा 9 और 10 के लिए शिक्षकों के साक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.39% शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

सक्षमता परीक्षा दे चुके शिक्षकों को अब कराना होगा थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.