ETV Bharat / state

दिल्ली में 12वीं कक्षा के छात्र को मुनक नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत - student drowned in Munak canal - STUDENT DROWNED IN MUNAK CANAL

दिल्ली के मुनक नहर में कक्षा 12वीं के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाके के ही कुछ लड़कों ने मुनक नहर में उसे धक्का दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

12वीं कक्षा के छात्र की मूनक नहर में डूबने से मौत
12वीं कक्षा के छात्र की मूनक नहर में डूबने से मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2024, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 21 वर्षीय छात्र की रोहिणी स्थित मुनक नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. हालांकि, इसके बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. आरोप है कि छात्र को इलाके के कुछ लड़कों ने मुनक नहर में फेंक दिया.

रोहिणी जिला के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला कॉलर ने बताया कि उसका भाई स्कूल गया था, लेकिन बाद में वो मुनक नहर चला गया. वहां इलाके के ही कुछ लड़कों ने उसके भाई को नहर में धक्का दे दिया. इस सूचना के बाद विजय विहार थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्र को ढूंढ़ना शुरू कर दिया.

पुलिस द्वारा काफी तलाश के बाद छात्र का शव मुनक नहर से निकाल लिया गया. एडिशनल डीसीपी के अनुसार, नहर में मिले शव की शिनाख्त विजय विहार फेज-1 निवासी 21 वर्षीय विशाल के रूप में हुई. वह 12वीं कक्षा का छात्र था और मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को विशाल के लापता होने की जानकारी दी.

12वीं कक्षा के छात्र की मूनक नहर में डूबने से मौत (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों ने विशाल को मुनक नहर में धक्का दे दिया. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में सुरक्षित रखवा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 21 वर्षीय छात्र की रोहिणी स्थित मुनक नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. हालांकि, इसके बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. आरोप है कि छात्र को इलाके के कुछ लड़कों ने मुनक नहर में फेंक दिया.

रोहिणी जिला के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला कॉलर ने बताया कि उसका भाई स्कूल गया था, लेकिन बाद में वो मुनक नहर चला गया. वहां इलाके के ही कुछ लड़कों ने उसके भाई को नहर में धक्का दे दिया. इस सूचना के बाद विजय विहार थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्र को ढूंढ़ना शुरू कर दिया.

पुलिस द्वारा काफी तलाश के बाद छात्र का शव मुनक नहर से निकाल लिया गया. एडिशनल डीसीपी के अनुसार, नहर में मिले शव की शिनाख्त विजय विहार फेज-1 निवासी 21 वर्षीय विशाल के रूप में हुई. वह 12वीं कक्षा का छात्र था और मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को विशाल के लापता होने की जानकारी दी.

12वीं कक्षा के छात्र की मूनक नहर में डूबने से मौत (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों ने विशाल को मुनक नहर में धक्का दे दिया. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में सुरक्षित रखवा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.