धौलपुर. गुरुवार सुबह सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में दो सगे भाइयों के परिवारों में खेत के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई एवं भाभी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए अधेड़ राकेश (50) पुत्र गोपीचंद और उसकी पत्नी सुनीता (45) ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खेत के बटवारे को लेकर चार भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद के बाद बुधवार को सभी के खेत का बंटवारा हो गया. सड़क किनारे खेत लेने की बात को लेकर छोटे भाई राजेश और उसके बच्चों ने बड़े भाई राकेश के घर पर पथराव कर दिया. घटना के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई राकेश और उसकी पत्नी सुनीता की पिटाई कर दी. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: शर्मनाक! मामूली विवाद में देवर ने भाभी को बेरहमी से पीटा, 3 दिन तक घर में तड़पती रही पीड़िता
घायल पति-पत्नी ने बताया कि खेत का बंटवारा हो जाने के बाद भी उनके घर पर छोटे भाई के परिजनों ने गुरुवार सुबह पथराव कर दिया था. पथराव का विरोध करने पर छोटे भाई और उसके परिजनों ने उनकी बेरहमी से मारपीट कर दी. घटना को लेकर घायल दंपती ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि घायल पक्ष द्वारा अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. चार भाइयों में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर हमला किया है.