ETV Bharat / state

एनटीपीसी के तानाशाह रवैया के विरुद्ध हड़ताल के दौरान पुलिस और रैयतों के बीच झड़प, कई घायल - Police villager clash - POLICE VILLAGER CLASH

Strike in mines in Hazaribag. हजारीबाग के केरेडारी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. जिसमें ग्रामीणों समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. विधायक द्वारा माइंस में बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद के दौरान यह घटना घटी है.

Strike in mines in Hazaribag
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 10:42 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव केरेडारी में संचालित एनटीपीसी की कोल परियोजना को लेकर गुरुवार से हड़ताल के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है जिसमें ग्रामीण और पुलिस वाले घायल भी हुए हैं.

विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा 18 सूत्री मांग को लेकर एनटीपीसी के तीनों माइंस पकरीबरवाडीह, केरेडारी व चट्टीबरियातु परियोजना में घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल कार्यक्रम के पहले दिन केडी माइंस में गुरुवार को ग्रामीणों व पुलिस बल के साथ झड़प हो गई. जिसमें जिला बल के चार जवान संतोष सिंह, धर्मदेव मेहता, बिनोद यादव, नागेंद्र राम घायल हो गए.

वहीं, पुलिस लाठीचार्ज में दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं. सभी का केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. सभी पुलिस के जवानों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है. इसमें जवान संतोष सिंह गम्भीर रूप से घायल हैं. यह घटना आगर टोला माइंस के पास घटी है. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी घटनास्थल पर की गई है.

दरअसल, बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद ने 18 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल सफल बनाने के लिए लोगों से इसमें भारी संख्या में पहुंचने की अपील की थी. तय कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण आंदोलन स्थल पर पहुंचे. विधायक अंबा प्रसाद इस दौरान नहीं पहुंची. हड़ताल को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. इसी बीच पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसमें कई ग्रामीण एवं पुलिस वाले घायल हैं.

इधर, केरेडारी पुलिस ने पथराव करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं देर शाम तक दर्जनों महिलाएं एनटीपीसी के बसरिया साइट ऑफिस के पास तीन मुहान सड़क पर धरने पर बैठी थीं. लेकिन देर शाम तक विधायक अम्बा प्रसाद धरना कार्यक्रम में नहीं पहुंची थी. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव धरना स्थल पर पहुंचे थे. जबकि विधायक अंबा प्रसाद गुरुवार को केरेडारी के गरिकला और चतीबारियातु में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.

Strike in mines in Hazaribag
घटना के विरोध में धरना पर बैठी महिलाएं (ईटीवी भारत)
तीनों परियोजना के प्रमुख के लिखित आवेदन पर सदर एसडीओ द्वारा तीनों माइंस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुबह 11:30 बजे लोगों ने केरेडारी कोयला खनन परियोजना के आगर टोला स्थित माइंस में कार्यरत वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां पहले से जिला बल के जवान मौजूद थे उन्हें रोकने की कोशिश की इतने में प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. जैसा कि घायल पुलिस के जवान बता रहे थे. आन्दोलनकारी लाठी से भी मारने लगे तब हल्का बल प्रयोग कर वहां से लोगों को भगाया गया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का आरोप है कि एनटीपीसी पिछले 10 वर्षों से कार्य कर स्थानीय लोगों का शोषण कर रही है. बहु फसलीय जमीन कौड़ियों के दाम लगाकर जबरन छीना जा रहा है. विरोध करने पर उन्हें केस में फंसाया जाता है. इस कारण एनटीपीसी का विरोध किया जा रहा है.सीडीपीओ बड़कागांव कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति सामान्य है. कोशिश की गई थी की शांति व्यवस्था भंग की जाए लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के कारण बड़ी घटना नहीं घटी है. जो घायल हैं सभी का इलाज चल रहा है. अभी घटनास्थल पर किसी भी तरह की हलचल भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल कोल ब्लॉक विस्थापितों की समस्या से अवगत हुए, कहा- महिला से मारपीट मामले की मानवाधिकार आयोग से करेंगे शिकायत - Coal Block Displaced In Hazaribag

हजारीबाग: बड़कागांव केरेडारी में संचालित एनटीपीसी की कोल परियोजना को लेकर गुरुवार से हड़ताल के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है जिसमें ग्रामीण और पुलिस वाले घायल भी हुए हैं.

विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा 18 सूत्री मांग को लेकर एनटीपीसी के तीनों माइंस पकरीबरवाडीह, केरेडारी व चट्टीबरियातु परियोजना में घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल कार्यक्रम के पहले दिन केडी माइंस में गुरुवार को ग्रामीणों व पुलिस बल के साथ झड़प हो गई. जिसमें जिला बल के चार जवान संतोष सिंह, धर्मदेव मेहता, बिनोद यादव, नागेंद्र राम घायल हो गए.

वहीं, पुलिस लाठीचार्ज में दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं. सभी का केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. सभी पुलिस के जवानों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है. इसमें जवान संतोष सिंह गम्भीर रूप से घायल हैं. यह घटना आगर टोला माइंस के पास घटी है. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी घटनास्थल पर की गई है.

दरअसल, बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद ने 18 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल सफल बनाने के लिए लोगों से इसमें भारी संख्या में पहुंचने की अपील की थी. तय कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण आंदोलन स्थल पर पहुंचे. विधायक अंबा प्रसाद इस दौरान नहीं पहुंची. हड़ताल को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. इसी बीच पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसमें कई ग्रामीण एवं पुलिस वाले घायल हैं.

इधर, केरेडारी पुलिस ने पथराव करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं देर शाम तक दर्जनों महिलाएं एनटीपीसी के बसरिया साइट ऑफिस के पास तीन मुहान सड़क पर धरने पर बैठी थीं. लेकिन देर शाम तक विधायक अम्बा प्रसाद धरना कार्यक्रम में नहीं पहुंची थी. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव धरना स्थल पर पहुंचे थे. जबकि विधायक अंबा प्रसाद गुरुवार को केरेडारी के गरिकला और चतीबारियातु में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.

Strike in mines in Hazaribag
घटना के विरोध में धरना पर बैठी महिलाएं (ईटीवी भारत)
तीनों परियोजना के प्रमुख के लिखित आवेदन पर सदर एसडीओ द्वारा तीनों माइंस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुबह 11:30 बजे लोगों ने केरेडारी कोयला खनन परियोजना के आगर टोला स्थित माइंस में कार्यरत वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां पहले से जिला बल के जवान मौजूद थे उन्हें रोकने की कोशिश की इतने में प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. जैसा कि घायल पुलिस के जवान बता रहे थे. आन्दोलनकारी लाठी से भी मारने लगे तब हल्का बल प्रयोग कर वहां से लोगों को भगाया गया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का आरोप है कि एनटीपीसी पिछले 10 वर्षों से कार्य कर स्थानीय लोगों का शोषण कर रही है. बहु फसलीय जमीन कौड़ियों के दाम लगाकर जबरन छीना जा रहा है. विरोध करने पर उन्हें केस में फंसाया जाता है. इस कारण एनटीपीसी का विरोध किया जा रहा है.सीडीपीओ बड़कागांव कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति सामान्य है. कोशिश की गई थी की शांति व्यवस्था भंग की जाए लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के कारण बड़ी घटना नहीं घटी है. जो घायल हैं सभी का इलाज चल रहा है. अभी घटनास्थल पर किसी भी तरह की हलचल भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल कोल ब्लॉक विस्थापितों की समस्या से अवगत हुए, कहा- महिला से मारपीट मामले की मानवाधिकार आयोग से करेंगे शिकायत - Coal Block Displaced In Hazaribag

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.