ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, डरकर बदमाश ने छत से लगाई छलांग - police miscreants Clash - POLICE MISCREANTS CLASH

धौलपुर के वैनपुरा गांव में रविवार रात को पुलिस और दो बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश छत से कूदने के कारण घायल हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से 10 राउंड गोलियां चली है.

POLICE MISCREANTS CLASH
धौलपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 10:13 AM IST

धौलपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के वैनपुरा गांव में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से करीब 10 राउंड गोलियां चली है. पुलिस के बढ़ते दबाव को देख छत पर सो रहे बदमाश धीरज उर्फ धीरा ने कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पैरों में चोट आने से वह पकड़ा गया. पुलिस के जवानों ने घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. साथ ही दूसरे बदमाश के भी पकड़े जाने की सूचना मिली है.

कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बैनपुरा गांव में दो बदमाश छुपे हुए हैं. ऐसे में कंचनपुर थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने गांव में जाकर जब दबीश दी तो छत पर सो रहे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चली है. इस दौरान एक बदमाश छत से कूद कर भागने लगा, जिसे घायल होने पर पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं, दूसरा बदमाश भी पुलिस की हिरासत में है.

इसे भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों पर हमला कर 2 आरोपियों को छुड़वा ले गए बदमाश - 2 accused freed in attack on police

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश धीरज उर्फ धीरा पुत्र केदार गुर्जर निवासी इंदौरा के खिलाफ वाहन चोरी, लूटपाट व मारपीट के मामले दर्ज हैं. वही, दूसरा बदमाश रामपूजन भी पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है. घायल बदमाश धीरा उर्फ धीरज का उपचार जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सालय में पुलिस बल तैनात किया गया है. छत से कूदने के कारण बदमाश के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है.

पुलिसकर्मी भी हुए घायल : बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह डीएसटी टीम प्रभारी योगेश कुमार तिवारी के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर अभी चुप्पी साधी हुई है. एसएचओ कंचनपुर शैतान सिंह ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जानकारी देंगे.

धौलपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के वैनपुरा गांव में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से करीब 10 राउंड गोलियां चली है. पुलिस के बढ़ते दबाव को देख छत पर सो रहे बदमाश धीरज उर्फ धीरा ने कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पैरों में चोट आने से वह पकड़ा गया. पुलिस के जवानों ने घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. साथ ही दूसरे बदमाश के भी पकड़े जाने की सूचना मिली है.

कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बैनपुरा गांव में दो बदमाश छुपे हुए हैं. ऐसे में कंचनपुर थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने गांव में जाकर जब दबीश दी तो छत पर सो रहे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चली है. इस दौरान एक बदमाश छत से कूद कर भागने लगा, जिसे घायल होने पर पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं, दूसरा बदमाश भी पुलिस की हिरासत में है.

इसे भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों पर हमला कर 2 आरोपियों को छुड़वा ले गए बदमाश - 2 accused freed in attack on police

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश धीरज उर्फ धीरा पुत्र केदार गुर्जर निवासी इंदौरा के खिलाफ वाहन चोरी, लूटपाट व मारपीट के मामले दर्ज हैं. वही, दूसरा बदमाश रामपूजन भी पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है. घायल बदमाश धीरा उर्फ धीरज का उपचार जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सालय में पुलिस बल तैनात किया गया है. छत से कूदने के कारण बदमाश के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है.

पुलिसकर्मी भी हुए घायल : बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह डीएसटी टीम प्रभारी योगेश कुमार तिवारी के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर अभी चुप्पी साधी हुई है. एसएचओ कंचनपुर शैतान सिंह ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जानकारी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.