ETV Bharat / state

युवा आक्रोश रैली: रणभूमि बना रहा मोरहाबादी, पुलिस और बीजेपी युवा मोर्चा रहा आमने-सामने, कई घायल - Yuva Aakrosh Rally - YUVA AAKROSH RALLY

Police-BJP workers clash in Ranchi. शुक्रवार को भाजयुमो की और से आयोजित युवा आक्रोश रैली के दौरान दोपहर बाद रांची का मोरहाबादी मैदान रणभूमि बना रहा. कई मौकों पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के भी भिड़ंत हुई.

Police-BJP workers clash in Ranchi
आंसू गैस के गोले छोड़ते पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 6:43 PM IST

रांची: युवा आक्रोश रैली के जरिए मुख्यमंत्री आवास घेरने राजधानी रांची पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच घंटों झड़प होती रही. रणक्षेत्र में तब्दील मोरहाबादी जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने बने रहे. एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता युवाओं का हौसला आफजाई करने में जुटे रहे तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के वरीय पदाधिकारी अपने जवानों को निर्देश देते रहे.

बीजेपी कार्यकर्ता-पुलिस के बीच झड़प, बीजेपी नेता और डीआईजी का बयान (ईटीवी भारत)

हालात बिगड़ता देख पुलिस ने सबसे पहले वाटर केनन का इस्तेमाल किया इससे भी आंदोलनकारी शांत नहीं हुए तो पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले जमकर छोड़े गए. पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और फिर पुलिस लाठीचार्ज. डीआईजी अनूप बिरथरे का कहना है कि पुलिस लाठीचार्ज नहीं हुई है मगर आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई जरूर की गई है.

पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए जिद पर अड़े आंदोलनकारियों ने इस दौरान दूसरे रास्ते से सिद्धो कान्हो पार्क तक पहुंचे. पुलिस ने वहां भी उन्हें रोका. कुछ बीजेपी कार्यकर्ता नेता सूचना भवन तक पहुंचने में सफल रहे हालांकि पुलिस उन्हें रोकने में सफल रही.

पुलिस कार्रवाई में कई भाजपा नेता कार्यकर्ता घायल

मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. दोपहर दो बजे के करीब संबोधन कार्यक्रम समाप्त होते ही युवा मोर्चा द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश शुरू हुई. हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते युवाओं की टोली का आक्रोश बढ़ता चला गया.

इधर, आक्रोशित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश पुलिस प्रशासन ने जरूर की मगर वे मानने को तैयार नहीं थे. मामला बिगड़ते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की जिसमें भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता घायल हुए हैं. पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी, पत्रकार और भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज रिम्स में हो रहा है.

भाजपा विधायक सीपी सिंह, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह जैसे नेता घायल हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने युवाओं की मांग को दबाने का आरोप लगाते हुए हेमंत सरकार की इस कार्रवाई की निंदा की है. बहरहाल विधानसभा चुनाव से पहले युवा आक्रोश रैली के जरिए बीजेपी युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार के विरुद्ध सशक्त आंदोलन कर इसे चुनावी मुद्दा बनाने में सफल होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-

रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, विधायक समेत कई नेता-कार्यकर्ता घायल - Youth Aakrosh Rally

भाजयुमो के आक्रोश प्रदर्शन के खिलाफ झामुमो का अधिकार मार्च, कहा- कोयला-जमीन माफिया का गठजोड़ है भाजपा - JMM Adhikar March

रांची: युवा आक्रोश रैली के जरिए मुख्यमंत्री आवास घेरने राजधानी रांची पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच घंटों झड़प होती रही. रणक्षेत्र में तब्दील मोरहाबादी जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने बने रहे. एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता युवाओं का हौसला आफजाई करने में जुटे रहे तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के वरीय पदाधिकारी अपने जवानों को निर्देश देते रहे.

बीजेपी कार्यकर्ता-पुलिस के बीच झड़प, बीजेपी नेता और डीआईजी का बयान (ईटीवी भारत)

हालात बिगड़ता देख पुलिस ने सबसे पहले वाटर केनन का इस्तेमाल किया इससे भी आंदोलनकारी शांत नहीं हुए तो पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले जमकर छोड़े गए. पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और फिर पुलिस लाठीचार्ज. डीआईजी अनूप बिरथरे का कहना है कि पुलिस लाठीचार्ज नहीं हुई है मगर आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई जरूर की गई है.

पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए जिद पर अड़े आंदोलनकारियों ने इस दौरान दूसरे रास्ते से सिद्धो कान्हो पार्क तक पहुंचे. पुलिस ने वहां भी उन्हें रोका. कुछ बीजेपी कार्यकर्ता नेता सूचना भवन तक पहुंचने में सफल रहे हालांकि पुलिस उन्हें रोकने में सफल रही.

पुलिस कार्रवाई में कई भाजपा नेता कार्यकर्ता घायल

मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. दोपहर दो बजे के करीब संबोधन कार्यक्रम समाप्त होते ही युवा मोर्चा द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश शुरू हुई. हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते युवाओं की टोली का आक्रोश बढ़ता चला गया.

इधर, आक्रोशित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश पुलिस प्रशासन ने जरूर की मगर वे मानने को तैयार नहीं थे. मामला बिगड़ते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की जिसमें भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता घायल हुए हैं. पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी, पत्रकार और भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज रिम्स में हो रहा है.

भाजपा विधायक सीपी सिंह, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह जैसे नेता घायल हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने युवाओं की मांग को दबाने का आरोप लगाते हुए हेमंत सरकार की इस कार्रवाई की निंदा की है. बहरहाल विधानसभा चुनाव से पहले युवा आक्रोश रैली के जरिए बीजेपी युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार के विरुद्ध सशक्त आंदोलन कर इसे चुनावी मुद्दा बनाने में सफल होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-

रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, विधायक समेत कई नेता-कार्यकर्ता घायल - Youth Aakrosh Rally

भाजयुमो के आक्रोश प्रदर्शन के खिलाफ झामुमो का अधिकार मार्च, कहा- कोयला-जमीन माफिया का गठजोड़ है भाजपा - JMM Adhikar March

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.