धनबादः जिला की तीन विधानसभा सीट झरिया, बाघमारा और धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. इसे लेकर रविवार को धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित भवन में हार की समीक्षा बैठक बुलाई गयी. जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी के दो पदाधिकारी आपस में ही भिड़ गए, दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया. वहीं घटना के बाद पार्टी के एक पदाधिकारी मामला दर्ज कराने के लिए सदर थाना भी पहुंच गए, लेकिन मान-मनौवल कर और समझाकर उन्हें वापस बुला लिया गया. अब पार्टी स्तर पर मामले का निपटारा करने की बात कही जा रही. मारपीट की यह घटना उत्सव भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बैठक के दौरान हॉल में कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश कॉर्डिनेटर पिंटू तुरी और कांग्रेस झरिया प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अली के साथ जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा समेत अन्य कार्यकर्ता चाय की चुस्की ले रहे हैं. पिंटू कुछ बोलते हैं. जिसके बाद इम्तिजाज कुर्सी से उठकर पिंटू तुरी पर फैट चला देते हैं. उसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. कार्यकर्ताओं ने दोनों को शांत कराया.
इधर, घटना को लेकर पिंटू तुरी का आरोप है कि झरिया प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अली ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया है. उन्होंने कहा कि झरिया सीट हम जीतने वाले थे, लेकिन इम्तियाज अली जैसे पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह को हराने का काम किया है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो को एक कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष देने की मांग की थी.
मामला संज्ञान में लेते हुए अनुसूचित जाति से झरिया से कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास को नियुक्त कर दिया गया. इसी मामले को लेकर इम्तियाज अली ने समीक्षा बैठक में मुझसे बोले कि तुम पार्टी से हटाने का काम करते हो और फिर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की लिखित शिकायत देने के लिए मैं सदर थाना भी गया था, लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों के कहने पर मैं वापस आ गया. पार्टी स्तर पर मामला निपटाने आश्वासन दिया गया है.
वहीं समीक्षा बैठक में शामिल हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में जहां भी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है उसकी समीक्षा की जा रही है. आज धनबाद, झरिया और बाघमारा सीट की समीक्षा बैठक हुई. पदाधिकारियों के बीच हुई मारपीट के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जानकारी लेंगे और मामले का पटाक्षेप करेंगे.
इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि समीक्षा समिति की बैठक खत्म हो गई थी. इसके बाद दो कार्यकर्ता आपस में उलझ गए थे. मामले का निपटारा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-