बक्सरः बिहार के बक्सर चौसा प्लांट पर एक बार फिर पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस दौरान पत्थरबाजी में कई के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार पुलिस जबरन धरना खत्म कराने के लिए पहुंची थी. इसी कारण किसान आक्रोशित हो गए और हाथापाई हुई. इस दौरान प्रशानिक टीम पर हमला किया गया है. पुलिस की ओर से भी बल का प्रयोग किया गया है.
प्लांट पर पुलिस बल की तैनातीः सूचना मिलने के बाद मौके पर SDM और डीएसपी पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुट गए हैं. किसान भूमि अधिग्रहण के विरोध आंदोलन कर रहे हैं. पत्थरबाजी के बाद काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
प्रशासन के गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्तः बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद प्रशासन की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं. किसानों के भारी विरोध को देखते हुए प्रशासनिक टीम को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि कौन-कौन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. घटनास्थल पर स्थानीय मुफस्सिल थाने के साथ ही राजपुर, धनसोई समेत जिलेभर की पुलिस टीम तथा वरीय अधिकारी मौजूद है.
उचित मुआवजे की मांगः गौरतलब है कि किसान अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बक्सर के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के गेट पर धरना देकर काम को रोके हुए हैं. किसान अपनी जमीन को लेकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बीते एक साल से इस विवाद को नहीं सुलझाया जा सका है. इसलिए रह रहकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसानों को समझाने जुटा प्रशासनः पटना हाईकोर्ट का आदेश है कि किसी भी कीमत पर काम नहीं रूकना चाहिए. इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से लगातार काम कराया जा रहा है. लेकिन एक बार फिर किसानों ने काम को रोक दिया है. जिला प्रशासन की ओर से बात की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः फिर सुलगा चौसा पावर प्लांट का मामला, धरने पर बैठे किसानों को प्रशासन का अल्टीमेटम, धारा 144 लागू