चंडीगढ़: हरियाणा में नया सर्किल रेट लागू हो चुका है. इसका असर अब जमीन की खरीद-फरोख्त पर पड़ेगा. हरियाणा में कई पॉश इलाकों के रेट हाई हुआ हैं. इनमें पहला नंबर गुरुग्राम तो दूसरे नंबर पर फरीदाबाद है. प्रदेश के इन दोनों जिलों में रेट सबसे हाई है. गुरुग्राम में 30 फीसद तक तो फरीदाबाद में 20 फीसद तक रेट बढ़ें हैं. इसके अलावा अलग-अलग शहरों में 10-30 फीसद तक की बढ़ोतरी आज से लागू हुई है. एक दिसंबर को ही ये रेट लागू होने थे, हालांकि रविवार को छुट्टी होने के चलते सोमवार से रेट लागू हुए हैं.
जानिए कहां बढ़ा कितना फीसद रेट: हरियाणा के बादशाहपुर तहसील के अकलीमपुर गांव में कृषि जमीन का कलेक्टर रेट 30 फीसद तक बढ़ा है. फाजिलपुर और मैदावास गांव की जमीन के कलेक्टर रेट में 26 फीसद बढ़ा है. वहीं, मानेसर तहसील में कृषि जमीन का रेट 10 फीसद तक बढ़ा है. मानेसर तहसील में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, प्राइवेट बिल्डर के एरिया में सेक्टर 79, 79ए, 79बी, 85, 86, 87 के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे पर 21 फीसद तक रेट बढ़ा है.
यहां की जमीन हुई महंगी: वहीं, कीमत की बात अरें तो बादशाहपुर तहसील में कृषि जमीन का कलेक्टर रेट 5.50 करोड़ रुपया हो गया है. अकलीमपुर में 1.62 करोड़ रुपया, इस्लामपुर में 4.29 करोड़ रुपया रेट हो गया है. इसके अलावा पलड़ा के कृषि जमीन का रेट 3 करोड़ रुपया, बहरामपुर में 3.30 करोड़ हो गया है. वहीं, मैदावास में 4.30 करोड़ प्रॉपर्टी रेट बढ़ा है. वजीराबाद तहसील में खेती योग्य जमीन का रेट नाथूपुर में सबसे अधिक बढ़ा है. वहीं, चकरपुर में 5.30 करोड़ रेट बढ़ा है. सिलोखरा में 8.58 रेट हुआ है. इसके अलावा वजीराबाद तहसील के अरलियाज और मंगोलियाज में 35450 रुपए प्रति वर्ग फीट रेट हो गया है.
एक नजर गुरुग्राम के सर्किल रेट पर:
क्षेत्र | आवासीय सर्किल रेट | वाणिज्यिक सर्किल रेट |
शीतला कॉलोनी | 17,000 प्रति वर्ग गज | 42,000 प्रति वर्ग गज |
भीम कॉलोनी | 45,000 प्रति वर्ग गज | 55,000 प्रति वर्ग गज |
शांति नगर | 35,000 प्रति वर्ग गज | 50,000 प्रति वर्ग गज |
सेक्टर 42, 43 | 50,000 प्रति वर्ग गज | 1,65,000 प्रति वर्ग गज |
सेक्टर 15, 16, 17, 40 | 45,000 प्रति वर्ग गज | 1,50,000 प्रति वर्ग गज |
सेक्टर 38 | 45,000 प्रति वर्ग गज | 15,00,000 प्रति वर्ग गज |
डीएलएफ फेज II | 72,000 प्रति वर्ग गज | 1,65,000 प्रति वर्ग गज |
पालम विहार | 42,500 प्रति वर्ग गज | 1,40,000 प्रति वर्ग गज |
एक नजर फरीदाबाद के सर्किल रेट पर:
क्षेत्र | सर्किल रेट |
अशोका एनक्लेव | 70, 150 रुपये प्रति गज |
डीएलएफ | 21, 600 रुपए प्रति गज |
सेक्टर 29 | 38,400 रुपये प्रति गज |
एनआईटी पांच नंबर | 38,500 प्रति गज |
सेक्टर 12 | 1,03,500 रुपए प्रति गज |
बडखल कमर्शियल | 38,500 रुपए प्रति गज |
ग्रेटर फरीदाबाद | 46,000 रुपए प्रति गज |
सेक्टर 14 | 38,600 रुपए प्रति गज |
बता दें कि ये सर्किल रेट जनवरी 2024 में ही लागू होने थे. हालांकि चुनाव के कारण रेट लागू नहीं हो पाया. इसके बाद अप्रैल माह में रेट लागू करने पर विचार किया गया. लेकिन फिर से विधानसभा चुनाव और आचार संहिता के कारण कलेक्टर रेट लागू नहीं हुआ.अब आज 2 दिसंबर से नया सर्किल रेट लागू हो गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब जमीन खरीदना हुआ महंगा, आज से नया कलेक्टर रेट लागू, जानें अपने शहर का हाल
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ और महंगा,10 से 30 फीसदी तक बढ़ा सर्किल रेट