ETV Bharat / state

हरियाणा में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी, CID और हिमाचल पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला - Head constable javeer Saini

Missing Head Constable Jasvir Saini found in Haryana: सीआईडी और सिरमौर पुलिस ने आखिरकार तीसरे दिन लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का पता लगा ही लिया. सीआईडी और सिरमौर पुलिस ने हरियाणा राज्य के नारायणगढ़ से हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को सुरक्षित ढूंढ निकाला है. पढ़िए पूरी खबर...

हरियाणा में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी
हरियाणा में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:27 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामले में शुक्रवार देर शाम सीआईडी और सिरमौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. हेड कांस्टेबल जसवीर को तीसरे दिन सुरक्षित पड़ोसी राज्य हरियाणा के नारायणगढ़ के आसपास के क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. हालांकि मामले से जुड़ी अधिक जानकारी को शनिवार को प्रेसवार्ता में साझा किया जाएगा, लेकिन बड़ी बात यह है कि हेड कांस्टेबल जसवीर पुलिस सही सलामत हालत में मिला. जिसके बाद सीआईडी के साथ-साथ सिरमौर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

बता दें कि दरअसल बीते मंगलवार रात से ही सिरमौर जिले कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी लापता चल रहा था. लेकिन इसका खुलासा 12 जून बुधवार की शाम को उस वक्त हुआ, जब सोशल मीडिया पर हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद सिरमौर पुलिस में हड़कंप मच गया. 13 जून को हेड कांस्टेबल के परिजनों और ग्रामीणों ने नाहन में एसपी सिरमौर के खिलाफ खूब प्रदर्शन और हंगामा किया.

बढ़ते दबाव को देखते हुए इस मामले की जांच का जिम्मा स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी को सौंपा गया, जो बीते वीरवार शाम की जिला मुख्यालय नाहन पहुंच गए थे. यहां परिजनों और ग्रामीणों ने डीआईजी से मुलाकात भी की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं, सोशल मीडिया पर भी हेड कांस्टेबल की सलामती की लगातार दुआएं मांगी जा रही थी.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही डीआईजी कालाअंब थाना में डेरा जमाए हुए थे. हरियाणा के साथ लगते 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में हेड कांस्टेबल को लेकर जांच की जा रही थी. लोगों से भी लगातार पूछताछ चल रही थी. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. सिरमौर पुलिस की विभिन्न टीमों ने भी लगातार हेड कांस्टेबल की तलाश में पूरी ताकत झोंककर रख दी थी.

इसी बीच शुक्रवार देर शाम सीआईडी के साथ-साथ सिरमौर पुलिस के लिए राहत की खबर आई और हेड कांस्टेबल जसवीर को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. हालांकि हेड कांस्टेबल क्यों लापता हुआ और वह नारायणगढ़ में क्या कर रहा था, इसका खुलासा पुलिस शनिवार को पत्रकार वार्ता में करेगी. लेकिन इतना जरूर है कि हेड कांस्टेबल पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

दूसरी तरफ स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने बताया कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र से सुरक्षित बरामद किया गया है. मामले में अधिक जानकारी एसपी सिरमौर की तरफ से साझा की जाएगी.

मामले में पत्रकारों के सवाल पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने सिर्फ इतना कहा कि हेड कांस्टेबल जसवीर पूरी तरह से स्वस्थ है, उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. सूचना देने के बाद परिजन भी पहुंच गए हैं. मामले से जुड़ी अधिक जानकारी शनिवार को पत्रकार वार्ता में ही साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का बहुचर्चित मामला, यहां जानिए अब तक क्या हुआ

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामले में शुक्रवार देर शाम सीआईडी और सिरमौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. हेड कांस्टेबल जसवीर को तीसरे दिन सुरक्षित पड़ोसी राज्य हरियाणा के नारायणगढ़ के आसपास के क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. हालांकि मामले से जुड़ी अधिक जानकारी को शनिवार को प्रेसवार्ता में साझा किया जाएगा, लेकिन बड़ी बात यह है कि हेड कांस्टेबल जसवीर पुलिस सही सलामत हालत में मिला. जिसके बाद सीआईडी के साथ-साथ सिरमौर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

बता दें कि दरअसल बीते मंगलवार रात से ही सिरमौर जिले कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी लापता चल रहा था. लेकिन इसका खुलासा 12 जून बुधवार की शाम को उस वक्त हुआ, जब सोशल मीडिया पर हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद सिरमौर पुलिस में हड़कंप मच गया. 13 जून को हेड कांस्टेबल के परिजनों और ग्रामीणों ने नाहन में एसपी सिरमौर के खिलाफ खूब प्रदर्शन और हंगामा किया.

बढ़ते दबाव को देखते हुए इस मामले की जांच का जिम्मा स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी को सौंपा गया, जो बीते वीरवार शाम की जिला मुख्यालय नाहन पहुंच गए थे. यहां परिजनों और ग्रामीणों ने डीआईजी से मुलाकात भी की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं, सोशल मीडिया पर भी हेड कांस्टेबल की सलामती की लगातार दुआएं मांगी जा रही थी.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही डीआईजी कालाअंब थाना में डेरा जमाए हुए थे. हरियाणा के साथ लगते 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में हेड कांस्टेबल को लेकर जांच की जा रही थी. लोगों से भी लगातार पूछताछ चल रही थी. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. सिरमौर पुलिस की विभिन्न टीमों ने भी लगातार हेड कांस्टेबल की तलाश में पूरी ताकत झोंककर रख दी थी.

इसी बीच शुक्रवार देर शाम सीआईडी के साथ-साथ सिरमौर पुलिस के लिए राहत की खबर आई और हेड कांस्टेबल जसवीर को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. हालांकि हेड कांस्टेबल क्यों लापता हुआ और वह नारायणगढ़ में क्या कर रहा था, इसका खुलासा पुलिस शनिवार को पत्रकार वार्ता में करेगी. लेकिन इतना जरूर है कि हेड कांस्टेबल पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

दूसरी तरफ स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने बताया कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र से सुरक्षित बरामद किया गया है. मामले में अधिक जानकारी एसपी सिरमौर की तरफ से साझा की जाएगी.

मामले में पत्रकारों के सवाल पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने सिर्फ इतना कहा कि हेड कांस्टेबल जसवीर पूरी तरह से स्वस्थ है, उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. सूचना देने के बाद परिजन भी पहुंच गए हैं. मामले से जुड़ी अधिक जानकारी शनिवार को पत्रकार वार्ता में ही साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का बहुचर्चित मामला, यहां जानिए अब तक क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.