चूरू. राजस्थान के चूरू से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का बीजेपी से टिकट कटने के बाद से ही चूरू की सियासत गरमाई हुई है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा ? क्योंकि टिकट कटने के बाद जिस तरह से उन्होंने प्रतिक्रिया दी है, उससे वह पार्टी के फैसले से सहमत नजर नहीं आ रहे. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वह कांग्रेस का दामन थामेंगे? वहीं, अब बागी तेवर दिखाने वाले सांसद राहुल कस्वा की राह में माकपा नेता बलवान पूनिया रोड़ा अटका रहे हैं. पूनिया ने कस्वां पर बड़ा हमला बोला है.
बलवान पूनिया के सवाल :
- जब काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा था तो आप कहां थे और 750 किसान शहीद हो गए तो आप कहां थे ?
- जब भारत सरकार व फसल बीमा कंपनी किसान विरोधी सेटेलाइट रूपी फैसले ले रही थी तब आप कहां थे ?
- जब यूरिया के कट्टे का वजन कम हो रहा था तब आप कहां थे ?
- आज से 20 दिन पहले किसानों के लिए सड़कें बंद की जा रही थीं तब आप कहां थे ?
- जब अग्निवीर योजना आई तब आपने बगावत क्यों नहीं की, आप कहां थे ?
- जब इलेक्ट्रोल बॉन्ड की लूट हो रही थी, तब आप कहां थे ?
- जब मंहगाई आसमान छू रही थी तब आप कहां थे ?
- जब आरक्षण खत्म किया जा रहा था तब आप कहां थे ?
- जब सरकारी नौकरी खत्म की जा रही थी, आप कहां थे ?
- जब देश की सम्पदा अडानी-अंबानी को लुटाई जा रही थी आप कहां थे ?
- जब हमारी बहन-बेटी पहलवान लड़ रहीं थीं तब आप कहां थे ? आपने कभी कुछ क्यों नहीं बोला ?
माननीय राहुल कस्वां सांसद महोदय. इन सवालों का जवाब हर चौपाल में आपसे मांगा जाएगा. बस वोट किसको दें महत्वपूर्ण नहीं है. किसलिए दें, यह महत्वपूर्ण है. बलवान पूनिया, पूर्व विधायक, भादरा.
पढ़ें : राहुल कस्वां ने भीड़ जुटाकर किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- जनता जो फैसला लेगी, उसी पर चलूंगा
बलवान पूनिया की यह पोस्ट अब जमकर वायरल हो रही है. बलवान पूनिया को किसानों का बड़ा नेता माना जाता है. नोहर, भादरा, चूरू, सीकर क्षेत्र में बलवान पूनिया का अच्छा खासा प्रभाव भी है. माकपा नेता और पूर्व विधायक बलवान पूनिया भी इंडिया गठबंधन के तहत चूरू संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनना चाहते हैं. पूर्व विधायक बलवान पूनिया को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी काफी करीबी माना जाता है. वहीं, मौजूदा सांसद राहुल कस्वां आगामी दो दिन में बड़ा फैसला ले सकते हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें लगातार आ रही हैं.