लखनऊ: हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल चर्च में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. हजारों लोग प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशियां मनाने पहुंचे. चर्च के मुख्य द्वार पर प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसने श्रद्धालुओं को गहराई से प्रेरित किया.
लखनऊ प्रांत के ईसाई धर्माध्यक्ष जेराल्ड जॉन मथाईस ने ETV भारत से बातचीत में कहा, 'आज का दिन मानवता के लिए एक विशेष संदेश लेकर आया है. ईश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को इस धरती पर भेजकर प्रेम और शांति का उपहार दिया. हम कामना करते हैं कि पूरी दुनिया में शांति और सद्भाव बना रहे. प्रभु ईसा मसीह ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम किया और उनकी पैदाइश भी साधारण परिस्थितियों में हुई. इस अवसर पर नाटक के माध्यम से उनके जीवन को प्रस्तुत किया जा रहा है'. जॉन मथाईस ने अंत ने आगे में कहा, "हमें ईसा मसीह के संदेशों को अपनाना चाहिए. प्रेम, क्षमा और शांति से ही मानवता आगे बढ़ सकती है." हजरतगंज का यह क्रिसमस उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रेम, सद्भाव और मानवता का संदेश भी देता है.