ETV Bharat / state

बिलासपुर में लगेगा छॉलीवुड सितारों का महाकुंभ, बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड शो अप्रैल में - बिलासपुर में छॉलीवुड सितारे

chollywood stars Mahakumbh in Bilaspur:बिलासपुर में छॉलीवुड सितारों का महाकुंभ लगने जा रहा है. बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड शो अप्रैल माह में होने जा रहा है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है.

chollywood stars Mahakumbh
छॉलीवुड सितारों का महाकुंभ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 6:08 PM IST

बिलासपुर में लगेगा छॉलीवुड सितारों का महाकुंभ

बिलासपुर: साल 1965 से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण शुरू हुआ. वर्तमान में कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा प्रदेश के दर्शकों पर बिखेरा है. इसी जलवा को दर्शक और कलाकारों के बीच बरकरार रखने को लेकर बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति के सुनील सागर ने कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की.

एक्टर्स और सिंगर को भी मिलेंगे अवॉर्ड: इस दौरान छत्तीसगढ के पहली लाईन प्रोड्यूसर और कास्टिंग डायरेक्टर आंचल गिरी गोस्वामी ने बताया कि, "बिलासपुर सिने एसोसियेशन के तत्वाधान में भव्य अवॉर्ड कार्यक्रम के साथ पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों में से अलग-अलग केटेगिरी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को अवॉर्ड दिया जाएगा. इस साल नॉन फिल्मी बेस्ट एलबम के अलावा बेस्ट एलबम हीरो / हिरोइन के साथ बेस्ट एलबम गायक/गायिका का भी अवॉर्ड दिया जायेगा."

इस बार होने वाले अवॉर्ड शो में एक फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटी को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बिलासा अवॉर्ड शो प्रदेश स्तर पर अपना एक अलग भव्य मुकाम स्थापित कर सके.अप्रैल महीने में हमारा ये आयोजन होने वाला है.सभी फिल्ममेकर और कलाकारों के स्वागत के लिए तहेदिल से तैयार है.-सुनील सागर, अवॉर्ड कार्यक्रम के प्रमुख सदस्य

पहली बार 2022 मे हुए आयोजन: बिलासा छॉलीवुड सिनेमा अवॉर्ड सबसे पहले साल 2022 में आयोजित किया गया था. पहले आयोजन ने प्रदेश के सभी निर्माता निर्देशकों और कलाकारों के बीच बेहतरीन स्थान बनाया, जिसे आज भी याद किया जाता है. फिल्मों से जुड़े सभी लोगों को बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड के दूसरे चरण का इंतजार था. हालांकि पिछले साल अवॉर्ड शो नहीं हो पाया था. वहीं इस साल होने वाले एलबम और डॉक्यूमेंट्री को भी आवार्ड केटेगिरी में जगह दी गई है. बिलासा छॉलीवुड का दूसरा अवॉर्ड शो अप्रैल में आयोजित होगा. इस दौरान कलाकारों का बिलासा नगरी में महाकुंभ लगेगा.

Bhojpuri Film Gabbar: छॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का मेल, छत्तीसगढ़ में होगी भोजपुरी फिल्म गब्बर की शूटिंग
छत्तीसगढ़ में नेता बने अभिनेता, चुनाव के बाद अब शूटिंग में बिजी हुए अमरजीत भगत, छॉलीवुड फिल्म में निभाएंगे ये खास किरदार
Raipur: डीडीएलजे की तर्ज पर बनी छॉलीवुड फिल्म 'मैं तोर दीवाना तैं मोर दीवानी'

बिलासपुर में लगेगा छॉलीवुड सितारों का महाकुंभ

बिलासपुर: साल 1965 से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण शुरू हुआ. वर्तमान में कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा प्रदेश के दर्शकों पर बिखेरा है. इसी जलवा को दर्शक और कलाकारों के बीच बरकरार रखने को लेकर बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति के सुनील सागर ने कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की.

एक्टर्स और सिंगर को भी मिलेंगे अवॉर्ड: इस दौरान छत्तीसगढ के पहली लाईन प्रोड्यूसर और कास्टिंग डायरेक्टर आंचल गिरी गोस्वामी ने बताया कि, "बिलासपुर सिने एसोसियेशन के तत्वाधान में भव्य अवॉर्ड कार्यक्रम के साथ पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों में से अलग-अलग केटेगिरी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को अवॉर्ड दिया जाएगा. इस साल नॉन फिल्मी बेस्ट एलबम के अलावा बेस्ट एलबम हीरो / हिरोइन के साथ बेस्ट एलबम गायक/गायिका का भी अवॉर्ड दिया जायेगा."

इस बार होने वाले अवॉर्ड शो में एक फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटी को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बिलासा अवॉर्ड शो प्रदेश स्तर पर अपना एक अलग भव्य मुकाम स्थापित कर सके.अप्रैल महीने में हमारा ये आयोजन होने वाला है.सभी फिल्ममेकर और कलाकारों के स्वागत के लिए तहेदिल से तैयार है.-सुनील सागर, अवॉर्ड कार्यक्रम के प्रमुख सदस्य

पहली बार 2022 मे हुए आयोजन: बिलासा छॉलीवुड सिनेमा अवॉर्ड सबसे पहले साल 2022 में आयोजित किया गया था. पहले आयोजन ने प्रदेश के सभी निर्माता निर्देशकों और कलाकारों के बीच बेहतरीन स्थान बनाया, जिसे आज भी याद किया जाता है. फिल्मों से जुड़े सभी लोगों को बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड के दूसरे चरण का इंतजार था. हालांकि पिछले साल अवॉर्ड शो नहीं हो पाया था. वहीं इस साल होने वाले एलबम और डॉक्यूमेंट्री को भी आवार्ड केटेगिरी में जगह दी गई है. बिलासा छॉलीवुड का दूसरा अवॉर्ड शो अप्रैल में आयोजित होगा. इस दौरान कलाकारों का बिलासा नगरी में महाकुंभ लगेगा.

Bhojpuri Film Gabbar: छॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का मेल, छत्तीसगढ़ में होगी भोजपुरी फिल्म गब्बर की शूटिंग
छत्तीसगढ़ में नेता बने अभिनेता, चुनाव के बाद अब शूटिंग में बिजी हुए अमरजीत भगत, छॉलीवुड फिल्म में निभाएंगे ये खास किरदार
Raipur: डीडीएलजे की तर्ज पर बनी छॉलीवुड फिल्म 'मैं तोर दीवाना तैं मोर दीवानी'
Last Updated : Feb 16, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.