सारण : बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से मंगलवार को तीन व्यक्तियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया. सारण के निर्वाची पदाधिकारी शंभू शरण पांडे के कार्यालय में इन लोगों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने वाले में सारण से शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने 'भारतीय सार्थक पार्टी' के नाम पर नामांकन किया. तो वहीं ज्ञानी कुमार शर्मा, भारतीय एकता दल से और अविनाश कुमार बहुजन समाज पार्टी से पर्चा दाखिल किया.
नामांकन कर रूडी पर बरसे चोकर बाबा : गौरतलब है कि शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अमनौर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. जहां सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी का आवास है. इसके पहले भी निर्दलीय उम्मीदवार के लिए अमनौर से विधानसभा का चुनाव जीते थे. उसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया था. इस बार वह विधानसभा का चुनाव हार गए थे और वह निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर जमकर प्रहार किया है.
शत्रुघ्न तिवारी का रूडी पर आरोप : शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमनौर के बड़का पोखरा प्रसारण संसद द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है. उसकी सारी कमाई सांसद की जेब में जाती है.
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव प्रताप रूडी को कौशल विकास का विभाग दिया था. जिसमें इन्होंने कही अवैध रूप से कमाई की और करोड़ों की राशि का वारा न्यारा किया. इसलिए प्रधानमंत्री ने इनको मंत्री पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि मैं जमीनी नेता हूं एक बार मुझे आप लोग समर्थन करिए मैं सारण का विकास के लिए काम करूंगा.''- शत्रुघ्न तिवारी ऊर्फ चोकर बाबा, सांसद प्रत्याशी
ये भी पढ़ें-
- लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व सांसद रामा सिंह ने छोड़ी RJD, कही ये बात - Ram Kishore Singh Resign
- प्रधानमंत्री को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी, कहा- '10 साल से ताली बजा रहे थे PM मोदी' - Mukesh Sahani Attacks PM Modi
- शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने किया नामांकन, पहले गजराज की पूजा फिर भरा पर्चा - HENA SHAHAB NOMINATION