जयपुर. जेईएन और एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे के बाद अब एसओजी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती-2022 की परीक्षा के पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एसओजी ने चूरू जिले से एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अब एसओजी की टीम उससे पूछताछ में जुटी है.
प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि उसने पांच लाख रुपए में पेपर खरीदा था.एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सीएचओ भर्ती के पेपर लीक मामले में पहले गिरफ्तार रमेश कुमार कालेर से पूछताछ में नरेश कुमार का नाम सामने आया था. इस इनपुट के आधार पर चूरू जिले के मेघनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. सीएचओ भर्ती पेपर लीक में भी यूनिक भांबू का नाम सीएचओ भर्ती पेपर लीक में भी यूनिक भांबू का नाम एसओजी के सामने आया है.
पढ़ें: कमांडोज और पुलिस के पहरे के बीच एसआई ने थाने में ली 20 हजार की रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार
अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी नरेश कुमार ने रमेश कालेर के जरिए यूनिक भांबू से पांच लाख रुपए में पेपर खरीदा था. इससे पहले जेईएन भर्ती और एसआई भर्ती के पेपर लीक में भी यूनिक भांबू का नाम सामने आया है. उसने अपने भाई और अन्य परिजनों को एसआई भर्ती का पेपर दिया था और उनका चयन भी हो गया.
एसओजी को चकमा देकर दुबई भागा यूनिक : जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी एक्शन में आई तो यूनिक भांबू को इसकी भनक लग गई थी. इसके बाद वह एसओजी को चकमा देकर दुबई भाग गया. एसआई भर्ती परीक्षा का पर्चा भी पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई के कहने पर यूनिक विश्नोई ने जयपुर की रवींद्र बाल भर्ती सीनियर सेकंडरी स्कूल से चुराया था. अब सीएचओ भर्ती परीक्षा में भी उसका नाम सामने आया है. फिलहाल एसओजी इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.