ETV Bharat / state

स्वस्थ्य महिला पदाधिकारी ने रोते हुए वीडियो बनाकर डीसी से लगाई गुहार, स्वस्थ केंद्र प्रभारी पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप - Dhanbad CHO Viral Video - DHANBAD CHO VIRAL VIDEO

Dhanbad CHO Viral Video. धनबाद में एक महिला सीएचओ ने डॉक्टर पर प्रताड़ित करने का लगाया है. उनका एक रोते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने डीसी और सीएस से अपने ट्रांसफर की भी गुहार लगाई है.

DHANBAD CHO VIRAL VIDEO
DHANBAD CHO VIRAL VIDEO
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 6:00 PM IST

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राहुल कुमार का बयान

धनबाद: जिले के एक सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएचओ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के डॉक्टर के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही हैं. सीएचओ ने रोते हुए यह वीडियो बनाया है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी पोस्टिंग किसी दूसरे जगह करने की मांग डीसी और सीएस से की है. हालांकि सीएचओ ने जिस स्वास्थ्य प्रभारी पर यह आरोप लगाया है, उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है.

बलियापुर प्रखंड के ढांगी HWC की सीएचओ रेणु कुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया है. वीडियो में उन्होंने बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राहुल कुमार के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रेणु कुमारी कह रही हैं कि जब भी वह मरीजों को देखने के लिए ड्यूटी पर बाहर निकलती हैं, प्रभारी डॉक्टर उनके HWC की फोटो खींचकर उनसे स्पष्टीकरण मांगते हैं. वह लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहें हैं. गांव वालों की शिकायत की बात प्रभारी करते हैं और स्पष्टीकरण मांगते हैं. जबकि गांव वाले कोई शिकायत नहीं करते हैं. रेणु कुमारी वीडियो में मुखिया और अन्य लोगों की हस्ताक्षर युक्त कॉपी भी दिखा रही हैं. सीएचओ रेणु कुमारी वीडियो में सिविल सर्जन और डीसी से ट्रांसफर की गुहार लगा रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें किसी दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाए.

वहीं, मामले को लेकर बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राहुल कुमार ने सीएचओ द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से उन्हें फंसाने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है, जो कि नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी यहां फैमली की तरह काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:

Video Viral : सीएचसी में ...न होश न खबर है, ये कैसा असर है' गीत पर थिरकी एएनएम

ये डॉक्टर गाली देता है! मुरहू सीएचसी में चिकित्सक ने मरीज के परिजन से किया दुर्व्यवहार, सीएस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राहुल कुमार का बयान

धनबाद: जिले के एक सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएचओ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के डॉक्टर के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही हैं. सीएचओ ने रोते हुए यह वीडियो बनाया है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी पोस्टिंग किसी दूसरे जगह करने की मांग डीसी और सीएस से की है. हालांकि सीएचओ ने जिस स्वास्थ्य प्रभारी पर यह आरोप लगाया है, उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है.

बलियापुर प्रखंड के ढांगी HWC की सीएचओ रेणु कुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया है. वीडियो में उन्होंने बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राहुल कुमार के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रेणु कुमारी कह रही हैं कि जब भी वह मरीजों को देखने के लिए ड्यूटी पर बाहर निकलती हैं, प्रभारी डॉक्टर उनके HWC की फोटो खींचकर उनसे स्पष्टीकरण मांगते हैं. वह लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहें हैं. गांव वालों की शिकायत की बात प्रभारी करते हैं और स्पष्टीकरण मांगते हैं. जबकि गांव वाले कोई शिकायत नहीं करते हैं. रेणु कुमारी वीडियो में मुखिया और अन्य लोगों की हस्ताक्षर युक्त कॉपी भी दिखा रही हैं. सीएचओ रेणु कुमारी वीडियो में सिविल सर्जन और डीसी से ट्रांसफर की गुहार लगा रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें किसी दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाए.

वहीं, मामले को लेकर बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राहुल कुमार ने सीएचओ द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से उन्हें फंसाने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है, जो कि नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी यहां फैमली की तरह काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:

Video Viral : सीएचसी में ...न होश न खबर है, ये कैसा असर है' गीत पर थिरकी एएनएम

ये डॉक्टर गाली देता है! मुरहू सीएचसी में चिकित्सक ने मरीज के परिजन से किया दुर्व्यवहार, सीएस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.