शिमला: हिमाचल में इन दिनों नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नशा हिमाचल प्रदेश के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है. पुलिस समय समय पर नशा तस्करों के खिलाफ अब महिलाएं भी इस काले कारोबार में उतर गई हैं. राजधानी में शिमला पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है, लेकिन पुलिस और सरकार के ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.
ताजा मामले में शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने क्रॉसिंग के पास एक गाड़ी को रोका. जांच के दौरान गाड़ी में सवार अजय कुमार और महिला कुमारी अचला के कब्जे से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस में इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पहले ही गुप्त सूचना मिल गई थी कि क्रॉसिंग के समीप एक गाड़ी में एक महिला और पुरुष चिट्टा तस्करी कर रहे हैं. पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने टूटीकंडी क्रॉसिंग के पास गाड़ी सवार दोनों के चिट्टे के साथ पकड़ा.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है कि वह चिट्टा कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे.
एसपी शिमला ने की मामले की पुष्टि
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को चिट्टा सप्लाई किया है और कौन कौन लोग उनको साथ इस नशा तस्करी के धंधे में शामिल हैं. शिमला के एसपी संजीव गांधी के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पुलिस को कई मामलों में सफलता मिली है. किसी भी नशा तस्कर को पुलिस बख्शेगी नहीं. पुलिस ऐसे मामलों को लेकर हर समय चौकसी बरत रही है.