ETV Bharat / state

भाजपा के घोषणा पत्र पर विपक्ष के हमले का चिराग ने किया बचाव, कहा- 'पीएम मोदी को सबकी चिंता' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू है. ऐसी परंपरा है कि चुनाव में सभी दल घोषणा पत्र जारी करते हैं. इसमें वो जनता के सामने विजन रखते हैं कि चुनाव में जीत मिलने के बाद क्या करेंगे. कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आज रविवार 14 अप्रैल को भाजपा ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. चिराग ने इस मौके पर विपक्ष के अलग अलग घोषणा पत्र पर निशाना साधा है.

चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपाआर
चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपाआर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 4:12 PM IST

चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपाआर.

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने आज रविवार 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें युवाओं, किसानों और बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है. लोजपाआर के सुप्रीमो चिराग पासवान ने विपक्ष के इस हमले से भाजपा का बचाव किया है. कहा, कि भाजपा ने घोषणा पत्र में देश के युवाओं, गरीबों, किसान-मजदूरों के लिए काम करने की बात कही है.

"देश के प्रधानमंत्री जब से नरेंद्र मोदी बने हैं देश में जितने भी ऐसे मामले थे जो कई सालों से नहीं सुलझा रहे थे उसे सुलझाने का काम किया. अयोध्या में राम मंदिर बना, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया. कई ऐसे मामले थे जिनको मोदी सरकार ने सुलझाया. देश में लगातार गरीबों किसानों मजदूरों युवाओं के लिए काम किया गया है और आगे भी किया जाएगा."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपाआर

विपक्ष में एकजुटता नहींः चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अलग अलग घोषणा पत्र जारी कर बता दिया कि उनमें एकजुटता नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अलग से घोषणा पत्र जारी करता है. कांग्रेस का अलग घोषणा पत्र है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के घोषणा पत्र में कहा गया है कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. आप कहिए कहां से 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे यह नहीं बताते हैं. किस तरह से 500 में गैस सिलेंडर देंगे या नहीं बताते हैं. चिराग ने कहा कि ये लोग समझ गए हैं कि अब चुनाव हार जाएंगे तो इस तरह का घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.

भाजपा के घोषणा
भाजपा के घोषणा

देश आगे बढ़ रहा हैः चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की सेवा करते रहे हैं. आमजनों से लेकर गरीब किसान मजदूर की चिंता उन्हें रहती है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री निरंतर काम करते रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है. पूरे विश्व में आज भारत का नाम है. चाहे वह साइंस टेक्नोलॉजी की बात हो या डिफेंस सिस्टम की बात हो, सबको आगे बढ़ने का काम किसी ने किया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. यह सिर्फ देश नहीं पूरे विश्व के लोग जानते हैं. यही कारण है कि विश्व में भारत का अपना एक अलग पहचान बना है.

प्रधानमंत्री कौन होगा ये तो बताएं: चिराग पासवान ने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि अगला प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी होंगे. ये लोग कितना भी लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश करें कोई फायदा होने वाला नहीं है. किसी भी तरह का घोषणा पत्र निकालने, किसी भी तरह के लोक लुभावने वादा कर लें कोई फायदा नहीं होगा. पहले यह तो बताएं कि उनका प्रधानमंत्री कौन बनने वाला है. देश में कितने सांसद जीत कर आने वाले हैं. इन सब बातों का वह जवाब नहीं देते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं, ना स्पेशल पैकेज और ना ही विशेष राज्य का जिक्र'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav On BJP Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'मील का पत्थर साबित होगा BJP का संकल्प पत्र, PM मोदी पर देश को विश्वास'- सम्राट चौधरी - BJP Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के घोषणापत्र में नया कुछ नहीं, नौकरी और गरीबी पर 2014 का वादा पूरा हुआ क्या?'- मीसा भारती - Misa Bharti On BJP Manifesto

चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपाआर.

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने आज रविवार 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें युवाओं, किसानों और बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है. लोजपाआर के सुप्रीमो चिराग पासवान ने विपक्ष के इस हमले से भाजपा का बचाव किया है. कहा, कि भाजपा ने घोषणा पत्र में देश के युवाओं, गरीबों, किसान-मजदूरों के लिए काम करने की बात कही है.

"देश के प्रधानमंत्री जब से नरेंद्र मोदी बने हैं देश में जितने भी ऐसे मामले थे जो कई सालों से नहीं सुलझा रहे थे उसे सुलझाने का काम किया. अयोध्या में राम मंदिर बना, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया. कई ऐसे मामले थे जिनको मोदी सरकार ने सुलझाया. देश में लगातार गरीबों किसानों मजदूरों युवाओं के लिए काम किया गया है और आगे भी किया जाएगा."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपाआर

विपक्ष में एकजुटता नहींः चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अलग अलग घोषणा पत्र जारी कर बता दिया कि उनमें एकजुटता नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अलग से घोषणा पत्र जारी करता है. कांग्रेस का अलग घोषणा पत्र है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के घोषणा पत्र में कहा गया है कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. आप कहिए कहां से 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे यह नहीं बताते हैं. किस तरह से 500 में गैस सिलेंडर देंगे या नहीं बताते हैं. चिराग ने कहा कि ये लोग समझ गए हैं कि अब चुनाव हार जाएंगे तो इस तरह का घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.

भाजपा के घोषणा
भाजपा के घोषणा

देश आगे बढ़ रहा हैः चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की सेवा करते रहे हैं. आमजनों से लेकर गरीब किसान मजदूर की चिंता उन्हें रहती है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री निरंतर काम करते रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है. पूरे विश्व में आज भारत का नाम है. चाहे वह साइंस टेक्नोलॉजी की बात हो या डिफेंस सिस्टम की बात हो, सबको आगे बढ़ने का काम किसी ने किया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. यह सिर्फ देश नहीं पूरे विश्व के लोग जानते हैं. यही कारण है कि विश्व में भारत का अपना एक अलग पहचान बना है.

प्रधानमंत्री कौन होगा ये तो बताएं: चिराग पासवान ने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि अगला प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी होंगे. ये लोग कितना भी लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश करें कोई फायदा होने वाला नहीं है. किसी भी तरह का घोषणा पत्र निकालने, किसी भी तरह के लोक लुभावने वादा कर लें कोई फायदा नहीं होगा. पहले यह तो बताएं कि उनका प्रधानमंत्री कौन बनने वाला है. देश में कितने सांसद जीत कर आने वाले हैं. इन सब बातों का वह जवाब नहीं देते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं, ना स्पेशल पैकेज और ना ही विशेष राज्य का जिक्र'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav On BJP Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'मील का पत्थर साबित होगा BJP का संकल्प पत्र, PM मोदी पर देश को विश्वास'- सम्राट चौधरी - BJP Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के घोषणापत्र में नया कुछ नहीं, नौकरी और गरीबी पर 2014 का वादा पूरा हुआ क्या?'- मीसा भारती - Misa Bharti On BJP Manifesto

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.