ETV Bharat / state

'CM नीतीश को भारत रत्न मिलना ही चाहिए', चिराग पासवान ने किया JDU की मांग का समर्थन

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भारत रत्न देने की जेडीयू की मांग का समर्थन किया है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Chirag Paswan
नीतीश कुमार और चिराग पासवान (ETV Bharat)

पटना: पिछले दिनों जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने पटना में पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग की थी. अब एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने भी जेडीयू की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीएम में हर वो गुण हैं, उनमें हर वो सामर्थ है, जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.

'नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए': केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक अनुभव है. आप उनकी राजनीति से सहमत-असहमत जरूर हो सकते हैं लेकिन इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि जिस राजनीतिक पृष्ठभूमि से वह आते हैं और जिस संघर्ष के साथ वो राजनीति के एक ऐसे मुकाम तक पहुंचे, जहां पर वह लंबे समय तक भारत की राजनीति की धुरी बने रहे. लिहाजा उनको भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"अच्छी बात है. होनी भी चाहिए और उनको भारत रत्न मिलना भी चाहिए. देखिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जो राजनीतिक अनुभव है, उसकी तुलना बहुत कम राजनीतिज्ञों से की जा सकती है. जेडीयू के नेताओं को लगता है और मैं भी मानता हूं कि उनमें हर वो गुण हैं, उनमें हर वो सामर्थ है, जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर चीफ

Chirag Paswan
नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान (ETV Bharat)

जेडीयू ने लगाया नीतीश का पोस्टर: पिछले दिनों जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने एक पोस्टर लगाया था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई थी. नेताओं ने सीएम को प्रख्यात समाजवादी नेता और बिहार का विकास पुरुष बताया है.

ये भी पढ़ें:

'CM नीतीश को दिया जाए भारत रत्न', पटना में JDU नेताओं ने लगाया पोस्टर - Nitish Kumar

' पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी तो बचाइये...' नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD का हमला - Demand for Bharat Ratna for Nitish

..तो अंतिम सांस तक CM रह सकते हैं नीतीश कुमार! अनिरुद्धाचार्य जी ने उनके खास मंत्री को दिया 'जीत का मंत्र' - Nitish Kumar

NDA के साथ रहेंगे.. नीतीश कुमार को फिर से CM बनाना है.. 34 लाख रोजगार.. 2025 में 225 का लक्ष्य - Nitish Kumar

पटना: पिछले दिनों जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने पटना में पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग की थी. अब एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने भी जेडीयू की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीएम में हर वो गुण हैं, उनमें हर वो सामर्थ है, जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.

'नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए': केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक अनुभव है. आप उनकी राजनीति से सहमत-असहमत जरूर हो सकते हैं लेकिन इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि जिस राजनीतिक पृष्ठभूमि से वह आते हैं और जिस संघर्ष के साथ वो राजनीति के एक ऐसे मुकाम तक पहुंचे, जहां पर वह लंबे समय तक भारत की राजनीति की धुरी बने रहे. लिहाजा उनको भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"अच्छी बात है. होनी भी चाहिए और उनको भारत रत्न मिलना भी चाहिए. देखिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जो राजनीतिक अनुभव है, उसकी तुलना बहुत कम राजनीतिज्ञों से की जा सकती है. जेडीयू के नेताओं को लगता है और मैं भी मानता हूं कि उनमें हर वो गुण हैं, उनमें हर वो सामर्थ है, जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर चीफ

Chirag Paswan
नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान (ETV Bharat)

जेडीयू ने लगाया नीतीश का पोस्टर: पिछले दिनों जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने एक पोस्टर लगाया था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई थी. नेताओं ने सीएम को प्रख्यात समाजवादी नेता और बिहार का विकास पुरुष बताया है.

ये भी पढ़ें:

'CM नीतीश को दिया जाए भारत रत्न', पटना में JDU नेताओं ने लगाया पोस्टर - Nitish Kumar

' पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी तो बचाइये...' नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD का हमला - Demand for Bharat Ratna for Nitish

..तो अंतिम सांस तक CM रह सकते हैं नीतीश कुमार! अनिरुद्धाचार्य जी ने उनके खास मंत्री को दिया 'जीत का मंत्र' - Nitish Kumar

NDA के साथ रहेंगे.. नीतीश कुमार को फिर से CM बनाना है.. 34 लाख रोजगार.. 2025 में 225 का लक्ष्य - Nitish Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.