पटना: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी पर सिर्फ बिहार या देश के लोगों को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को भरोसा है.
सभी सीटें जीतेगा एनडीए: चिराग ने कहा कि लोगों को मोदी के गारंटी पर भरोसा है. बिहार में 40 में से 40 सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. लोग लगातार नरेंद्र मोदी पर भरोसा करके ही देश को आगे बढ़ने की बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी कह दें लेकिन अब मोदी गारंटी सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
तथ्य सही पाए जाने पर लालू पर कार्रवाई: चिराग पासवान से लालू यादव के वारंट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसे कई मामले आते हैं, सब की जांच होती है. जांच होने के बाद ही तथ्य सही पाए जाने के बाद ऐसे मामलों पर कार्रवाई होती है. अगर कोई गलती नहीं कर रहा है तो उसे डरने की कोई बात नहीं है. लेकिन जांच में गलती सामने आई होगी, तभी कार्रवाई हो रही है.
विशेष राज्य के दर्जे पर क्या कहा?: विशेष राज्य के मुद्दे पर चिराग ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर नीति आयोग की जो रिपोर्ट है, वह सभी को पता है और बिहार में डबल इंजन की सरकार है. निश्चित तौर पर बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार का विकास हो रहा है. कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह ही बिहार में विकास की गति तेज है. जहां तक केंद्र सरकार की बात है तो जो आर्थिक सहयोग बिहार को देना होगा वह केंद्र सरकार देगी और कहीं ना कहीं बिहार आगे बढ़े, इसको लेकर ही बिहार में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है.
"मोदी की गारंटी पर देश ही नहीं पूरी दुनिया को भरोसा है. देश आज आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया में लोग भारत को आगे बढ़ते देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने भारत को कहां से कहां तक ले आया है. कई देश नरेंद्र मोदी कैसे मॉडल का सराहना भी कर रहे हैं. सभी सीटों पर एनडीए जीतेगी."- चिराग पासवान, सांसद, लोजपाआर
ये भी पढ़ें: 'नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने वाला है', बिहार में PM मोदी का दावा - Lok Sabha Election 2024