अररिया: अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरजेडी पर सीधा हमला किया. चिराग पासवान ने कहा कि आरजेडी गाली देने वाली पार्टी बन गई है. मां बहनों की खुलेआम बेइज्जती की जाती है. चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष आम लोगों को डराकर वोट लेने की कोशिश कर रहा है. लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि बीजेपी संविधान बदल देगी. आरक्षण खत्म कर देगी. लेकिन ऐसा नहीं है. ये सबकुछ विपक्ष की डराने वाली पॉलिटिक्स है.
''इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुका है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ डराने की राजनीति विपक्ष द्वारा की जाती है, कि आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा, संविधान को खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन एनडीए के सरकार में संविधान भी सुरक्षित है और दलित, पिछड़ों का अधिकार भी महफूज है.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
'डराने वाली पॉलिटिक्स कर रहा विपक्ष' : चिराग पासवान ने कहा कि आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने वालों की गोद में बैठकर एनडीए पर संविधान को खतरे में बताया जा रहा है. ये इन लोगों की डराने वाली पॉलिटिक्स है. जबकि हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत के हर गांव, हर प्रखंड को विकसित करने का है. जब तक चिराग पासवान रहेगा, जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार रहेगी आरक्षण और संविधान मफूज रहेगा.
7 मई को तीसरे चरण में मतदान : बता दें कि अररिया में तीसरे चरण के दौरान 7 मई को मतदान होगा. बिहार में सभी 7 चरणों में मतदान होंगे. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. बता दें कि चिराग की मां को लेकर आरजेडी नेताओं ने मंच से अपशब्द कहा है. खुद तेजस्वी के सामने चिराग की मां को अपशब्द कहा गया था.
ये भी पढ़ें-
- मुंगेर में PM नरेंद्र मोदी की जनसभा, JDU उम्मीदवार ललन सिंह के लिए मांगा वोट - Narendra Modi Rally in Munger
- 'इतिहास रचेगा पूर्णिया', वोट डालने के बाद निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव का दावा - pappu yadav cast vote
- ससुराल जाने से पहले मतदान को लेकर अड़ी दुल्हन, दूल्हे के साथ बूथ पहुंचकर डाला वोट - Lok Sabha Elections 2024