ETV Bharat / state

'दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए', नवादा कांड पर चिराग की CM नीतीश से मांग - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

Nawada Fire Incident: नवादा में करीब 100 दलित परिवार के घर में आगलगी की घटना पर बिहार में सियासत गरमाती जा रही है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी एक्शन की मांग कर रहा है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है.

Chirag Paswan
चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 1:12 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नवादा कांड की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया है. चिराग ने कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों को जलाने की खबर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.

चिराग ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग: चिराग पासवान ने आगे लिखा कि एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करता हूं. इसके साथ ही पीड़ितों को आर्थिक मदद के लिए हरसंभव प्रावधान किया जाए. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की.

Nawada Fire Incident
नवादा में दलितों के घर फूंके (ETV Bharat)

जल्द ही नवादा जाएंगे चिराग: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जल्द ही घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलूंगा.

नवादा में फूंक दिए गए 100 दलितों के घर: बुधवार को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले में 80 से 100 दलितों के घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया. आरोप प्राणबिहगा गांव के नंदू पासवान और उसके दबंग साथियों पर लगा है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

'नवादा की घटना में यादवों का हाथ', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का RJD पर बड़ा आरोप - Nawada Fire Incident

100 घर फूंके, फायरिंग.. नवादा में दलित बस्ती में किसने लगाई आग? - Nawada Fire Incident

नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर, 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी आग, 10 गिरफ्तार - Nawada Mahadalit colony set fire

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नवादा कांड की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया है. चिराग ने कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों को जलाने की खबर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.

चिराग ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग: चिराग पासवान ने आगे लिखा कि एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करता हूं. इसके साथ ही पीड़ितों को आर्थिक मदद के लिए हरसंभव प्रावधान किया जाए. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की.

Nawada Fire Incident
नवादा में दलितों के घर फूंके (ETV Bharat)

जल्द ही नवादा जाएंगे चिराग: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जल्द ही घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलूंगा.

नवादा में फूंक दिए गए 100 दलितों के घर: बुधवार को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले में 80 से 100 दलितों के घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया. आरोप प्राणबिहगा गांव के नंदू पासवान और उसके दबंग साथियों पर लगा है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

'नवादा की घटना में यादवों का हाथ', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का RJD पर बड़ा आरोप - Nawada Fire Incident

100 घर फूंके, फायरिंग.. नवादा में दलित बस्ती में किसने लगाई आग? - Nawada Fire Incident

नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर, 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी आग, 10 गिरफ्तार - Nawada Mahadalit colony set fire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.