ETV Bharat / state

'NDA में ही रहेंगे और गठबंधन धर्म का करेंगे पालन', बोले चिराग पासवान- '2024 में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 5:40 PM IST

Loksabha Election 2024 : मोदी के हनुमान और जमुई सांसद चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया है कि वो एनडीए में ही बने रहेंगे. चिराग ने कहा कि उनका हर काम गठबंधन के प्रति समर्पित होगा. सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार की सभी 40 और देश में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
चिराग का दावा

जमुईः एलजेपी (आर) अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान एनडीए के साथ बने रहेंगे. जमुई जिले के झाझा में 19 करोड़ की लागत से नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे चिराग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा और एनडीए बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बंपर जीत दर्ज करेगी.

नीतीश कुमार पर क्या बोले चिराग पासवान? : नीतीश कुमार की एनडीए वापसी पर चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में आए हैं लेकिन मैंने अपने नेता से सीखा है गठबंधन धर्म की मर्यादा को निभाना. गठबंधन धर्म की मर्यादा कहती है कि तमाम फैसले गठबंधन के हित में ही लिए जाएं. चिराग ने कहा कि गठबंधन का निर्णय है कि इस समय सब एकजुट रहें ताकि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का परचम लहराया जा सके.

'सीट बंटवारे में दिक्कत नहीं' : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिराग ने कहा कि बातचीत चल रही है, कोई भी जानकारी पहले ही सार्वजनिक करनी ठीक नहीं. हां, इतना बता सकता हूं की इसको लेकर बातचीत बहुत ही सकारात्मक तरीके से चल रही है. मेरा विश्वास है कि सीटों को लेकर एलजेपी (आर) की उम्मीदें पूरी होंगी.

'INDI गठबंधन खत्म हो चुका है'- चिराग पासवान ने कहा कि जब सूत्रधार नीतीश कुमार ही INDI अलायंस से निकलकर एनडीए में आ गये तो गठबंधन बचा कहां है. रही-सही कसर राहुल गांधी पूरी कर रहे हैं और जहां जा रहे हैं गठबंधन तोड़ने का काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश तो बंगाल में ममता और यूपी में जयंत अलग हो ही चुके हैं. अब वहां कुछ बचा नहीं है. चिराग ने कहा 2024 में कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर रहेगी.

ये भी पढ़ें:'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

चिराग का दावा

जमुईः एलजेपी (आर) अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान एनडीए के साथ बने रहेंगे. जमुई जिले के झाझा में 19 करोड़ की लागत से नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे चिराग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा और एनडीए बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बंपर जीत दर्ज करेगी.

नीतीश कुमार पर क्या बोले चिराग पासवान? : नीतीश कुमार की एनडीए वापसी पर चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में आए हैं लेकिन मैंने अपने नेता से सीखा है गठबंधन धर्म की मर्यादा को निभाना. गठबंधन धर्म की मर्यादा कहती है कि तमाम फैसले गठबंधन के हित में ही लिए जाएं. चिराग ने कहा कि गठबंधन का निर्णय है कि इस समय सब एकजुट रहें ताकि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का परचम लहराया जा सके.

'सीट बंटवारे में दिक्कत नहीं' : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिराग ने कहा कि बातचीत चल रही है, कोई भी जानकारी पहले ही सार्वजनिक करनी ठीक नहीं. हां, इतना बता सकता हूं की इसको लेकर बातचीत बहुत ही सकारात्मक तरीके से चल रही है. मेरा विश्वास है कि सीटों को लेकर एलजेपी (आर) की उम्मीदें पूरी होंगी.

'INDI गठबंधन खत्म हो चुका है'- चिराग पासवान ने कहा कि जब सूत्रधार नीतीश कुमार ही INDI अलायंस से निकलकर एनडीए में आ गये तो गठबंधन बचा कहां है. रही-सही कसर राहुल गांधी पूरी कर रहे हैं और जहां जा रहे हैं गठबंधन तोड़ने का काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश तो बंगाल में ममता और यूपी में जयंत अलग हो ही चुके हैं. अब वहां कुछ बचा नहीं है. चिराग ने कहा 2024 में कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर रहेगी.

ये भी पढ़ें:'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

Last Updated : Feb 20, 2024, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.