पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. मतगणना के दौरान मिल रहे संकेतों के मुताबिक 40 लोकसभा सीटों में से 31 सीट पर एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. लोजपा आर सभी 5 सीटों पर आगे चल रहा है. लोकसभा चुनाव के मिल रहे परिणाम से लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान काफी खुश नजर आ रहे हैं. चिराग ने एनडीए सरकार को समर्थन देने की बात कही. पटना स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर और गुलाल लगाकर एक दूसरे का स्वागत किया.
"बिहार में मेरी पार्टी ने 100% परिणाम दिया है. पांचों उम्मीदवार जीत कर आए हैं. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और बिहार के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर
चिराग ने सभी को धन्यवाद दियाः चिराग पासवान ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा है कि देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों से जो भी वादा किए थे वह पूरा होंगे. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को लोजपा का पूरा समर्थन है.
रिजल्ट में होगा सुधारः चिराग पासवान ने दावा किया कि एनडीए की सरकार को पूर्ण बहुमत मिलेगी. अभी मतगणना चल रही है. बहुत ऐसी सीट है, जिस पर बहुत कम मार्जिन का मामला दिख रहा है. चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि ये लोग एक तरफा चुनाव की बात कर रहे थे लेकिन एनडीए की सरकार को पूर्ण बहुमत लोगों ने दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है और जब फाइनल रिजल्ट आएगा तब एनडीए का प्रदर्शन और बेहतर होगा.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के CM नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में मिल सकता है डिप्टी PM का ऑफर- सूत्र - INDIA ALLIANCE