पटना: लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान हो चुका है. इधर, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तमाम सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, वहीं चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी भविष्यवक्ता है क्या? अगर ऐसा है तो वर्ष 2019 में कितने सीट जीते थे वो याद नहीं है.
महागठबंधन में वोटिंग को लेकर उत्साह नहीं: चिराग पासवान ने कहा कि वोटिंग के बाद सरप्राइज मिलेगा. एनडीए न केवल 40 में से 40 सीट पर जीत दर्ज करेगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा. जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है. देश की जनता जानती है कि देश सुरक्षित हाथ में है. कहीं न कहीं देश आगे बढ़ रहा है. चिराग पासवान ने बताया कि महागठबंधन के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कोई उत्साह नहीं है.
"तेजस्वी भविष्यवक्ता है क्या? अगर ऐसा है तो वर्ष 2019 में कितने सीट जीते थे वो याद नहीं है. इस बार एनडीए सभी सीट पर जीत दर्ज करेगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा. जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है. देश की जनता जानती है कि देश सुरक्षित हाथ में है."- चिराग पासवान, लोजपा आर सांसद
तेजस्वी को अपने विधायक पर घमंड: उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव को अपने विधायक को लेकर घमंड है. अगर 2020 में हम लोग एक साथ एनडीए के साथ होकर चुनाव लड़ते तो आज उनका वह घमंड टूट गया रहता. निश्चित तौर पर 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल दहाई के आंकड़े भी पार नहीं कर पाती. यह बात उन्हें याद रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें