छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने 2024-25 में प्राइज सर्पोट स्कीम के अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये हैं. छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की नीति के अनुसार, जिला उपार्जन समिति की सहमति के बाद छिंदवाड़ा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उत्पादक किसानों के पंजीयन के लिये कुल 18 पंजीयन केन्द्रों बनाए गए हैं. किसानों की सुविधा के लिए इन केंद्रों में 18 समिति प्रबंधक एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
सरकारी दामों पर किसानों से खरीदी जाएगी मूंग और उड़द
कलेक्टर ने बताया कि, ग्रीष्मकालीन फसल मूंग व उड़द के समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये 20 मई से किसानों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया गया है, जो 5 जून तक चलेगा. किसान निर्धारित 18 खरीद केन्द्रों में अपना पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय में उपस्थित रहकर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन कराएं. जहां सराकरी दामों पर किसानों से मूंग और उड़द की फसल खरीदी जाएगी.
जिले में 18 केंद्रों पर होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन
तहसील मोहखेड़ की सेवा सहकारी समिति मर्यादित सारोठ, तहसील जुन्नारदेव की सेवा सहकारी समिति मर्यादित जुन्नारदेव, तहसील तामिया की लेंपस सेवा सहकारी संस्था झिरपा, तहसील हर्रई की लेंपस सेवा सहकारी संस्था हर्रई, तहसील अमरवाड़ा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति सिंगोड़ी व सेवा सहकारी समिति अमरवाड़ा, तहसील चौरई की सेवा सहकारी समिति चौरई, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित चौरई व सेवा सहकारी समिति कुंडा, तहसील चांद की सेवा सहकारी समिति चांद, तहसील छिंदवाड़ा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा व लेंपस सेवा सहकारी समिति छिंदवाड़ा, तहसील बिछुआ की लेंपस सेवा सहकारी संस्था बिछुआ, तहसील परासिया की सेवा सहकारी संस्था परासिया, तहसील उमरेठ की लेंपस सेवा सहकारी संस्था उमरेठ, तहसील पांढुर्णा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा और तहसील सौंसर की सेवा सहकारी संस्था सौंसर शामिल है. कृषक निर्धारित पंजीयन केंद्र के माध्यम से 5 जून 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं.
Also Read: |
लगातार बढ़ रहा मूंग का रकबा, नर्मदापुरम सबसे आगे
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के आंकड़ों के हिसाब से देश एवं प्रदेश में सबसे अधिक मूंग की फसल का उत्पादन करने वाला जिला नर्मदापुरम है. प्रदेश में करीब 30000 हेक्टेयर जमीन में मूंग की फसल लगाई गई है. पहले समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल था. परन्तु इस वर्ष 2023-24 में मूंग के समर्थन मूल्य में लगभग 800 रुपए से अधिक की वृद्धि करते हुए एमएसपी 8558 रुपए क्विंटल किया गया है. इस समर्थन मूल्य पर विपणन वर्ष 2024-25 में फसलों की खरीदी होगी.