अंता (बारां) : जिले के अंता थाना इलाके में दो मासूम बच्चों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर के रास्ते में पड़ने वाली तलाई में नहाने चले गए थे. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए. इसकी सूचना दोनों बच्चों के साथ नहाने गए उनके एक साथी ने ग्रामीणों को दी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों की तलाश शुरू की गई.
अंता थाने के हेड कांस्टेबल मातादीन सैनी ने बताया कि सोरसन की झोपड़ियां निवासी 10 वर्षीय विशाल मीणा पुत्र पप्पू लाल कक्षा 4 और 11 वर्षीय साहिल पुत्र पांचूलाल कक्षा 5 में पढ़ाई करते थे. ये गांव के बाहर स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे. वहां से गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे छुट्टी होने पर घर के लिए निकले. इसी बीच रास्ते में तलाई में देखकर नहाने के लिए तलाई में उतर गए. वहीं, गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव मंदिर के कुंड में डूबने से 29 वर्षीय युवक की मौत - Youth drowned to death
वहीं, इनके साथ नहा रहे छात्र संदीप मीणा ने उन्हें देख लिया. उसके बाद उसने इसकी सूचना गांव जाकर ग्रामीणों को दी. हालांकि, ग्रामीण जब तक पहुंचे तब तक दोनों की डूबने से मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर अंता थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे. दोनों बच्चों के शव को तलाई से निकालने के साथ पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.