दूदू: जिले के फागी क्षेत्र के एक गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने स्कूल गए 42 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक भारी बारिश के चलते स्कूल में ही फंस गए. इन्हें 32 घंटे बाद तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद एसडीआरएफ ने सुरक्षित घर पहुंचाया. गांव के पास से बहने वाली मासी नदी ओवरफ्लो होने के कारण ये अपने घरों को नहीं जा पाए थे. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
दरअसल, ग्राम पंचायत किशोरपुरा के गांव समेलिया स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में छात्र-छात्राएं स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर लौटने लगे तो पता चला कि मासी नदी के तेज बहाव के चलते रास्ता बंद हो गया है. ऐसे में स्कूल में फंसे 42 छात्र- छात्राएं और 8 शिक्षकों को प्रशासन ने गांव में ठहरने की निर्देश दिए और ग्रामीणों की मदद से उनके ठहरने और खाने के लिए गांव में व्यवस्था की गई.
शुक्रवार को 32 घंटे बाद जयपुर से पहुंची एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कर बच्चों और शिक्षकों को वाहनों से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया, तब जाकर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. फागी क्षेत्र में लगातार तीन दिन से नदी नाले उफान पर है. ऐसे में गुरुवार को अचानक मासी नदी के तेज बहाव के चलते स्कूली बच्चों और शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी.
ग्रामीणों ने की खाने पीने की व्यवस्था: नदी बहाव तेज होने के कारण बच्चों और शिक्षकों को एक रात स्कूल में ही गुजारनी पड़ी. इस दौरान बच्चों के खाने पीने और बिस्तर आदि की व्यवस्था समेलिया के ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों के इस सहयोग की बच्चों और शिक्षकों ने भी तारीफ की.
एसपी छात्र-छात्राओं की बढ़ाई हिम्मत: समेलिया गांव में मासी नदी के ओवर फ्लो चलने की वजह से गुरुवार सुबह से स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षकों को गांव में ही रोका गया था. परिवारजन लगातार चिंतित थे. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बच्चों को सकुशल घर पहुंचने की मांग कर रहे थे. इस पर शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार बच्चों से मिलने पहुंचे. यहां एसपी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए मुश्किल घड़ी में डटकर सामना करने पर बच्चों की तारीफ की.
ये लोग रहे मौजूद: फागी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में बारिश के चलते फंसे छात्र-छात्राएं और शिक्षकों को कुशल उनके गांव के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार, दूदू एडीएम गोपाल परिहार, फागी एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार नीतीश कांत शर्मा, फागी थानाधिकारी मनोज बेरवाल, फागी पंचायत समिति प्रधान प्रेम देवी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश बुनकर, ग्राम पंचायत किशोरपुरा सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे.