ETV Bharat / state

5 साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव, राखी पर मां के साथ आया था नानी के घर - guldar killed child

Pauri Child Died In Leopard Attack पौड़ी जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं पौड़ी के कोटा गांव में गुलदार ने 5 साल के मासूम को अपना निवाला बनाया. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पर बच्चा अपनी मां के साथ नानी के घर आया था. वहीं, विधायक ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने के साथ ही मारने की मांग की है.

Pauri Child Died In Leopard Attack
बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 10:40 AM IST

पौड़ी के कोटा गांव में गुलदार ने 5 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला. (ETV Bharat)

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में एक 5 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बनाया. बच्चा अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर नानी के घर आया था. आदित्य पुत्र देवेंद्र सिंह को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया. घटना के बाद से परिजनों में मातम छाया हुआ है. वहीं, लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह ने वन विभाग से इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर, उसे ढेर करने की मांग की है.

गुलदार की दहशत से खौफजदा लोग: गुठेरथा समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल और पूरा इलाका खंगाल रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन वन विभाग की टीमें भी गांव में पहुंच गई. बीते देर रात्रि बच्चे का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर मिला. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

पर्व पर मां के साथ आया था नानी के घर: स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है. रक्षाबंधन पर्व पर वह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी. दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया. देर शाम करीब सात बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने लैंसडाउन तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी. उन्होंने रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना करवाया.

घटना के बाद परिवार में छाया मातम: देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में जुटे रहे और वन विभाग की दो टीमें भी मौके पर मौजूद रही. ग्रामीणों ने बताया कि अर्चना का पति देवेंद्र सिंह उन्हें अपने वाहन से कोटा गांव के मुख्य मार्ग पर छोड़ गया था. मंगलवार सुबह उन्हें वापस उनेरी गांव लौटना था. रिजर्व फारेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही विभाग की दो टीमों को घटना स्थल रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला.

बताया कि घटना के बाद गांव के आसपास पांच पिंजरे लगाए गए हैं. साथ मे 8 टैप कैमरों से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग द्वारा बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक: लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह ने आज मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात की, साथ ही गांव में फैले गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के संबंध में भी स्थानीय विधायक ने वन विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्चे को मारने वाले गुलदार को ढेर कर दिया जाएगा.

पढ़ें- घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार का हमला, साथियों ने बचाई जान

पौड़ी के कोटा गांव में गुलदार ने 5 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला. (ETV Bharat)

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में एक 5 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बनाया. बच्चा अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर नानी के घर आया था. आदित्य पुत्र देवेंद्र सिंह को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया. घटना के बाद से परिजनों में मातम छाया हुआ है. वहीं, लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह ने वन विभाग से इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर, उसे ढेर करने की मांग की है.

गुलदार की दहशत से खौफजदा लोग: गुठेरथा समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल और पूरा इलाका खंगाल रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन वन विभाग की टीमें भी गांव में पहुंच गई. बीते देर रात्रि बच्चे का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर मिला. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

पर्व पर मां के साथ आया था नानी के घर: स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है. रक्षाबंधन पर्व पर वह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी. दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया. देर शाम करीब सात बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने लैंसडाउन तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी. उन्होंने रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना करवाया.

घटना के बाद परिवार में छाया मातम: देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में जुटे रहे और वन विभाग की दो टीमें भी मौके पर मौजूद रही. ग्रामीणों ने बताया कि अर्चना का पति देवेंद्र सिंह उन्हें अपने वाहन से कोटा गांव के मुख्य मार्ग पर छोड़ गया था. मंगलवार सुबह उन्हें वापस उनेरी गांव लौटना था. रिजर्व फारेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही विभाग की दो टीमों को घटना स्थल रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला.

बताया कि घटना के बाद गांव के आसपास पांच पिंजरे लगाए गए हैं. साथ मे 8 टैप कैमरों से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग द्वारा बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक: लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह ने आज मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात की, साथ ही गांव में फैले गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के संबंध में भी स्थानीय विधायक ने वन विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्चे को मारने वाले गुलदार को ढेर कर दिया जाएगा.

पढ़ें- घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार का हमला, साथियों ने बचाई जान

Last Updated : Aug 20, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.