ETV Bharat / state

खिर्सू में गुलदार के हमले में मासूम की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Child Died in Leopard Attack in Khirsu Block खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में 11 साल के बच्चे को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बेटे को खोने के बाद मां का मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.

Child Died Due to Leopard Attack
गुलदार के हमले में मासूम की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 4:14 PM IST

खिर्सू में गुलदार के हमले में मासूम की मौत

श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में आंगन में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. आनन-फानन परिजन और ग्रामीण उसे बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए. जहां बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से जहां मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में दहशत के साथ मातम पसर गया है. वहीं, ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है.

जानकारी के मुताबिक, खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में 11 साल का अंकित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ घर के ही बगल के आंगन में कंचे खेल रहा था. तभी एक कंचा खेलते-खेलते दूर गिर गया. जैसे ही अंकित कंचे की तलाश में आगे निकला. तभी गुलदार ने हमला कर लहूलुहान कर दिया. बच्चे की चीखने के आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गुलदार उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.

वहीं, गुलदार के हमले में अंकित बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन और ग्रामीण अंकित को बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि अंकित की मां गृहणी हैं. जबकि, पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. अंकित की मां बिलख-बिलख कर रो रही हैं.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में ग्वाड़ गांव पहुंची. जहां टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वन विभाग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. वन विभाग की एसडीओ लक्की शाह का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के पेट में गुलदार के नाखूनों के निशान हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असलियत का पता चल सकेगा.

"ग्वाड़ गांव जाकर घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम भी मौजूद है. पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत किन वजहों से हुई है." -रविंद्र चमोली, सीओ श्रीनगर

ये भी पढ़ें-

खिर्सू में गुलदार के हमले में मासूम की मौत

श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में आंगन में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. आनन-फानन परिजन और ग्रामीण उसे बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए. जहां बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से जहां मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में दहशत के साथ मातम पसर गया है. वहीं, ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है.

जानकारी के मुताबिक, खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में 11 साल का अंकित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ घर के ही बगल के आंगन में कंचे खेल रहा था. तभी एक कंचा खेलते-खेलते दूर गिर गया. जैसे ही अंकित कंचे की तलाश में आगे निकला. तभी गुलदार ने हमला कर लहूलुहान कर दिया. बच्चे की चीखने के आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गुलदार उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.

वहीं, गुलदार के हमले में अंकित बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन और ग्रामीण अंकित को बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि अंकित की मां गृहणी हैं. जबकि, पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. अंकित की मां बिलख-बिलख कर रो रही हैं.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में ग्वाड़ गांव पहुंची. जहां टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वन विभाग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. वन विभाग की एसडीओ लक्की शाह का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के पेट में गुलदार के नाखूनों के निशान हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असलियत का पता चल सकेगा.

"ग्वाड़ गांव जाकर घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम भी मौजूद है. पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत किन वजहों से हुई है." -रविंद्र चमोली, सीओ श्रीनगर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.