मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दो साल आठ महीने के मासूम की डूबने से मौत हो गई. उसका शव घर के समीप पानी भरे गड्ढे में पड़ा था. मां बेटे की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उनकी नजर गड्ढे में पड़ी. वह वहां गई, हाथ लगाई तो बेटे का स्वेटर हाथ में आया. स्वेटर बाहर खींचने पर शव निकला. इसके बाद कोहराम मच गया. पूरा मामला अहियापुर थाना के वार्ड 12 स्तिथ हरपुर लाहौरी मोहल्ले की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच : घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. मृत बच्चे की पहचान मो. अरमान के पुत्र अफाक उर्फ ईशान के रूप में की गई. घटना के बाद पुलिस ने परिजन से जानकारी ली. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि अफाक कुछ देर से गायब था. दो तीन घंटे तक जब वह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई.
घर के पास गड्ढे से मिला बच्चे का शव : दादी दवा लेने के लिए निकली थी. मां अफाक को ढूंढते हुए बाहर निकली. मोहल्ले में ढूंढी लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान उनकी नजर गड्ढे पर पड़ी. वे सहमी हुई गड्ढे के पास गई. उन्हें शक हुआ कि इसमें कुछ है. वे पानी भरे गड्ढे में हाथ डाली. कपड़ा जैसा हाथ में आया. इसके बाद वे उसे बाहर खींची तो बेटे का स्वेटर निकला. इसके बाद उसे वह खींचने लगी. तब, उनका अफाक बाहर आया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बदहवास है मां और दादी : घटना के बाद मां निखत परवीन बदहवास हो गई. वे बार बार बेहोश हो रही थी. वह बेटे का शव सीने से लगाकर चीत्कार कर रही थी. घटना को लेकर बच्चे के मामा मो. नेयाज ने बताया की अफाक के पिता हैदराबाद में काम करते हैं. वे दर्जी हैं. वहीं रहते हैं. घर पर केवल मां, बेटा और पत्नी रहती थी. पिता को भी सूचना दी गई है. वे भी चल दिए है. उन्होंने बताया कि पांच साल पहले अरमान की शादी हुई थी. शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ. वह इकलौता बेटा था. घटना के बाद से परिजन बदहवास है. दादी कुछ बोल नहीं रही.
वहीं, मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिसका गड्ढा है. उससे झगड़ा चल रहा है. मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को गड्ढे में डाल दिया गया है. वहीं, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि "घटना की जांच की जा रही है. परिजन से बात की जा रही है. बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी".
ये भी पढ़ें : पटना में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम