ETV Bharat / state

उत्तराखंड में रोपवे विकास के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी, सीएस ने दिए ये निर्देश - CHIEF SECRETARY RADHA RATURI

उत्तराखंड में रोपवे से जुड़े विकास कार्य को करने के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी है. जिसे लेकर अहम बैठक हुई.

Chief Secretary Radha Raturi
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ली बैठक (फोटो सोर्स- Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2024, 9:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में रोपवे से जुड़े विकास कार्य को करने के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी है. देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा.

ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी: दरअसल, उत्तराखंड में रोपवे विकास से जुड़ी कई योजनाएं गतिमान हैं. पर्वतीय राज्य होने के चलते रोपवे प्रोजेक्ट राज्य के लिए काफी अहम भी है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी रोपवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए समय-समय पर कई निर्देश जारी करती रहती है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों से ब्रिडकुल को रोपवे विकास के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी बनाए जाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

रोपवे विकास के महत्व को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल, सिंचाई और ब्रिडकुल के अधिकारियों से चर्चा की. रोपवे इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी विकास कार्य, कंसल्टेंसी और टेक्निकल से संबंधित सभी सेवाओं के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों और हितधारकों की सहमति लेते हुए अग्रसर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए.

रोपवे विकास के प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि ब्रिडकुल रोपवे और दूसरे निर्माण कार्यों में विशेषज्ञता, अनुभव और पर्याप्त मानव संसाधन रखता है. ऐसे में ब्रिडकुल का उपयोग रोपवे प्रोजेक्ट होना चाहिए, ताकि रोपवे विकास के प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा सके.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में रोपवे से जुड़े विकास कार्य को करने के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी है. देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा.

ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी: दरअसल, उत्तराखंड में रोपवे विकास से जुड़ी कई योजनाएं गतिमान हैं. पर्वतीय राज्य होने के चलते रोपवे प्रोजेक्ट राज्य के लिए काफी अहम भी है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी रोपवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए समय-समय पर कई निर्देश जारी करती रहती है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों से ब्रिडकुल को रोपवे विकास के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी बनाए जाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

रोपवे विकास के महत्व को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल, सिंचाई और ब्रिडकुल के अधिकारियों से चर्चा की. रोपवे इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी विकास कार्य, कंसल्टेंसी और टेक्निकल से संबंधित सभी सेवाओं के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों और हितधारकों की सहमति लेते हुए अग्रसर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए.

रोपवे विकास के प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि ब्रिडकुल रोपवे और दूसरे निर्माण कार्यों में विशेषज्ञता, अनुभव और पर्याप्त मानव संसाधन रखता है. ऐसे में ब्रिडकुल का उपयोग रोपवे प्रोजेक्ट होना चाहिए, ताकि रोपवे विकास के प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा सके.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.