ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने की बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश - JAGDEEP DHANKHAR IN UTTARAKHAND

Vice President Jagdeep Dhankhar उत्तराखंड में 30 मई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर शासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रस्तावित दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर बातचीत की.

vice president jagdeep dhankhar
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ की बैठक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 5:25 PM IST

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में मुख्य सचिव ने उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियां को मुकम्मल करने के निर्देश दिए. अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नैनीताल और उधम सिंह नगर जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश: बैठक में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट और हैलीपेड के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर तय SOP के आधार पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

बैठक में दो जिलों के डीएम रहे मौजूद: बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं मौजूद रहे. इसके अलावा उधम सिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारी और SSP को भी तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए.

30 मई को उत्तराखंड आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां से वह कैंची धाम जाएंगे, इसके बाद वो जीबी पंत यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

विश्व में प्रसिद्ध है कैंची धाम : बता दें कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति देश-विदेश तक पहुंची है. लगातार बाबा के दर्शनों के लिए राजनेता, फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता और क्रिकेटर समेत तमाम लोग पहुंचने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में मुख्य सचिव ने उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियां को मुकम्मल करने के निर्देश दिए. अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नैनीताल और उधम सिंह नगर जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश: बैठक में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट और हैलीपेड के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर तय SOP के आधार पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

बैठक में दो जिलों के डीएम रहे मौजूद: बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं मौजूद रहे. इसके अलावा उधम सिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारी और SSP को भी तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए.

30 मई को उत्तराखंड आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां से वह कैंची धाम जाएंगे, इसके बाद वो जीबी पंत यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

विश्व में प्रसिद्ध है कैंची धाम : बता दें कि बीते कुछ समय में बाबा नीब करौरी महाराज के चमत्कारों की ख्याति देश-विदेश तक पहुंची है. लगातार बाबा के दर्शनों के लिए राजनेता, फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता और क्रिकेटर समेत तमाम लोग पहुंचने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.