ETV Bharat / state

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कानून व्यवस्था पर की हाई लेवल बैठक, अधिकारियों को दिये ये निर्देश - Chief Secretary Amritlal Meena - CHIEF SECRETARY AMRITLAL MEENA

अमृतलाल मीणा ने 31 अगस्त को बिहार के मुख्य सचिव के पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर अमल करना शुरू कर दिया है. वह सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक की. पढ़ें, विस्तार से.

Amritlal Meena
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 9:42 PM IST

पटना: बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने 5 सितंबर को कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक की. बैठक में पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधान सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी डीएम और एसएसपी एसपी शामिल हुए.

अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देशः मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बैठक में अनुसंधान के लिए लंबित 2 लाख 67 हजार मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 महीने के अंदर अनुसंधान के लिए लंबित मामलों की संख्या 1 लाख तक लाई जाए. उल्लेखनीय है कि राज्य में पूर्व में लगभग 9000 अनुसंधानकर्ता अधिकारी थे, पिछले कुछ वर्ष में सरकार ने विशेष प्रयास करके इनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी की है. अभी 23000 अनुसंधान कर्ता हो गये हैं.

लंबित वारंट निष्पादित करने के निर्देशः स्पीडी ट्रायल की समीक्षा करते हुए उसमें और तेजी लाने की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में यह जानकारी दी गई की सभी डीएम और एसपी ने एक्शन प्लान बनाया है जिसके अंतर्गत आने वाले महीना में समग्र समन्वय प्रयास करते हुए ट्रायल में सुधार का आश्वासन दिया गया. राज्य में विभिन्न थाना में लंबित कुल 46 हजार वैल्युएबल वारंट का कार्यान्वयन तेजी से करने का निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिया.

थाना में शिविर लगाने के निर्देशः सरकार के निर्देश के तहत भूमि विवाद के प्रभावी निष्पादन के लिए हर शनिवार थाना स्तर पर शिविर लगाने पर बल दिया. इन शिविर के माध्यम से अभी तक 40 हजार से अधिक भूमि विवाद का निष्पादन किया जा चुका है. बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि थानों की गश्ती वाहन तथा डायल 112 के अंतर्गत पुलिस भर्ती में कार्यरत सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस डिवाइस काम करनी चाहिए. इन वाहनों के मूवमेंट को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सतत तौर पर निगरानी रखनी चाहिए.

थाना का अपना भवन होगाः बिहार के सभी थाना का अपना भवन होगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में थाना भवनों के निर्माण के लिए दो माह में भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम को दिया है. पुलिस लाइन के निर्माण में पिछले वर्षों में उल्लेखनीय कार्य हुए शेष कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. इस विषय पर हर दो माह पर समीक्षा बैठक की जाएगी, यह भी फैसला हुआ.

इसे भी पढ़ेंः मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने राज्यपाल आर्लेकर से की मुलाकात, कल मिले थे डीजीपी आलोक राज - Amritlal Meena

इसे भी पढ़ेंः तमाम DM के कामकाज की रैंकिंग करेंगे मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, एक साल की प्राथमिकता तय करने का दिया निर्देश - Amrit Lal Meena

पटना: बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने 5 सितंबर को कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक की. बैठक में पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधान सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी डीएम और एसएसपी एसपी शामिल हुए.

अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देशः मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बैठक में अनुसंधान के लिए लंबित 2 लाख 67 हजार मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 महीने के अंदर अनुसंधान के लिए लंबित मामलों की संख्या 1 लाख तक लाई जाए. उल्लेखनीय है कि राज्य में पूर्व में लगभग 9000 अनुसंधानकर्ता अधिकारी थे, पिछले कुछ वर्ष में सरकार ने विशेष प्रयास करके इनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी की है. अभी 23000 अनुसंधान कर्ता हो गये हैं.

लंबित वारंट निष्पादित करने के निर्देशः स्पीडी ट्रायल की समीक्षा करते हुए उसमें और तेजी लाने की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में यह जानकारी दी गई की सभी डीएम और एसपी ने एक्शन प्लान बनाया है जिसके अंतर्गत आने वाले महीना में समग्र समन्वय प्रयास करते हुए ट्रायल में सुधार का आश्वासन दिया गया. राज्य में विभिन्न थाना में लंबित कुल 46 हजार वैल्युएबल वारंट का कार्यान्वयन तेजी से करने का निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिया.

थाना में शिविर लगाने के निर्देशः सरकार के निर्देश के तहत भूमि विवाद के प्रभावी निष्पादन के लिए हर शनिवार थाना स्तर पर शिविर लगाने पर बल दिया. इन शिविर के माध्यम से अभी तक 40 हजार से अधिक भूमि विवाद का निष्पादन किया जा चुका है. बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि थानों की गश्ती वाहन तथा डायल 112 के अंतर्गत पुलिस भर्ती में कार्यरत सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस डिवाइस काम करनी चाहिए. इन वाहनों के मूवमेंट को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सतत तौर पर निगरानी रखनी चाहिए.

थाना का अपना भवन होगाः बिहार के सभी थाना का अपना भवन होगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में थाना भवनों के निर्माण के लिए दो माह में भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम को दिया है. पुलिस लाइन के निर्माण में पिछले वर्षों में उल्लेखनीय कार्य हुए शेष कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. इस विषय पर हर दो माह पर समीक्षा बैठक की जाएगी, यह भी फैसला हुआ.

इसे भी पढ़ेंः मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने राज्यपाल आर्लेकर से की मुलाकात, कल मिले थे डीजीपी आलोक राज - Amritlal Meena

इसे भी पढ़ेंः तमाम DM के कामकाज की रैंकिंग करेंगे मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, एक साल की प्राथमिकता तय करने का दिया निर्देश - Amrit Lal Meena

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.