पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 82.91% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जो अब तक बिहार बोर्ड के इतिहास में सबसे बेहतर परिणाम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
शिक्षा विभाग को दी बधायीः मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग को भी काफी कम समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के लिये बधाई दी. उन्होंने कहा कि समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिये एवं उच्चतर कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे उनका हौसला बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इसके लिये छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं.
पूर्णिया का छात्र बना मैट्रिक टॉपर: इस बार 1664252 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 1379842 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 मार्क्स के साथ टॉपर रहे हैं. दूसरा स्थान पर समस्तीपुर के आनंद कुमार ने 488 मार्क्स के साथ जगह बनाई है. वहीं तीसरे स्थान पर चार विद्यार्थी हैं, जिसमें सिमुलतला के आदित्य कुमार, सुमन, पलक और शाजिया शामिल है.
सुपौल जिला का टॉपर बना सौरभः सुपौल जिला का टॉपर सौरभ कुमार बना है. विलियम्स हाई स्कूल के छात्र सौरभ कुमार ने 483 अंक लाकर पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. सौरभ के इस सफलता से उनके परिजनों में काफी खुशी का माहौल है. सौरभ के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. छात्र के इस सफलता पर उनकी मां गुलाब कुमारी मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की. सौरभ की मां ने बताया कि जब सौरभ तीन साल का था तभी उसके पिता विजय कुमार साह का निधन हो गया था. सौरभ ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है.
इसे भी पढ़ेंः मैट्रिक रिजल्ट 2024: जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र टॉप टेन में शामिल - Bihar MATRIC RESULT 2024