पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने पर प्रदेश भर में अपनी धन्यवाद रैली की शुरुआत आज कालका से की. मुख्यमंत्री ने कालका से रैली का शुभारंभ करते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तीन गुना तीव्र गति से काम करने का दावा किया. इससे पहले कालका से विधायिक शक्ति रानी शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करने के साथ उनके सामने कालका विधानसभा क्षेत्र की कुल 27 मांगों की फेहरिस्त रखी.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी तुरंत कुछ मांगों को स्वीकृति प्रदान की और शेष मांगों की संभावनाओं की जांच करवा कर उन्हें भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिया. हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के निरंतर काम करने की सराहना करते हुए धन्यवाद रैली की शुरूआत कालका से करने पर उनका धन्यवाद किया.
कालका का विकास प्राथमिकता
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्र में नई परियोजनाओं पर तीन गुना तेजी से काम करने की बात कहते 25 करोड़ की तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनका लाभ कालका के लोगों को मिलेगा. नानकपुर में बनाए गए 132 केवीए और 66 केवीए सब-स्टेशन का उद्घाटन किया. हर बच्चे, महिला सुरक्षा, युवाओं के उत्थान की गारंटी दी. रैली को कालका के विकास का उत्सव बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कालका से कालेसर तक को पर्यटक हब बनाने का काम जारी है.
सड़कों-बिजली-स्वास्थ्य-किसानी पर काम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा पुलों का काम करने बारे भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नंदपुर, सुखना व गुदवंश नदी पर पुल बनाए गए. पेयजल के लिए भी बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण कराया गया. नानकपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया गया. पिंजौर में 20 बेड का अस्पताल बनाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए पिंजौर में 220 केवी सब-स्टेशन बनाया और नई फल-सब्जी मंडी के पहले चरण का काम पूरा किया जा चुका है.
हरियाणा एक हरियाणवी एक का मूल मंत्र
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गांव नानकपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया. वहीं युवाओं से नौकरी के किए वादे को पूरा करते हुए बिना खर्ची पर्ची के रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि ड्रोन दीदी योजना में 5 हजार महिलाओं को ट्रेनिंग देने के अलावा उन्हें ड्रोन भी निशुल्क दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक हरियाणवी एक मूल मंत्र बारे बोलते हुए आगामी समय में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने की बात कही, जिसके तहत सरकार द्वारा 2100 रूपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में महिला चौपाल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस बल में भी महिलाओं की भर्ती को 15% से बढ़ाकर 25% किया जाएगा.
कांग्रेस पर भी बरसे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने जाने-माने अंदाज में कांग्रेस को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को मात दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाधान में नहीं बल्कि विवाद में विश्वास रखती है. उन्होंने चुनाव के दौरान सूझबूझ से फैसला लेने के लिए जनता को बधाई दी. इसके अलावा पीएम की सभी गारंटियां भी गिनाई.