चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया है. नगर पालिकाओं के सफाई कर्मचारी का मानदेय 17 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मचारियों का मानदेय 16 हजार किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP की सफाई कर्मचारियों के लिए घोषणाएं... pic.twitter.com/PpBsIaFOCE
— CMO Haryana (@cmohry) July 2, 2024
सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर कसा तंज: संसद में राहुल गांधी के दिए बयान पर सीएम नायब सैनी ने कहा "भारत के लोकतंत्र के मंदिर में एक एपिसोड हुआ. नए-नए जो नेता विपक्ष बने हैं. उन्होंने वो व्यवहार किया. उन्होंने देश के बड़े वर्ग को अपमानित किया. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. विपक्ष की जो भूमिका होनी चाहिए, वो दिखाई नहीं दे रही. राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं. वो हिंसा असत्य और नफरत फैलाते हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है."
राहुल गांधी से की माफी की मांग: सीएम ने कहा "इस तरह की हरकत करना ये कांग्रेस पार्टी की ये बौखलाहट है. तीसरी बार भी कांग्रेस द्वारा एक प्रोडक्ट को लॉन्च करना और लोगों द्वारा उसे नकार देना. कुछ प्रोडक्ट ऑर्गेनिक होते हैं, लेकिन कुछ प्रोडक्ट में दवाई और खाद का ज्यादा मिश्रण होता है. मुझे ये इसके अंदर दिखाई दे रहा है. उनको और कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने हिंदुओं को अपमानित किया: सीएम ने कहा कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी, लेकिन इस पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला. सदन में राहुल गांधी ने सिर्फ और सिर्फ झूठ बोला. कांग्रेस को राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वो संसद की गरिमा कम ना करें. कांग्रेस के इस युवराज ने ना केवल हिंदुओं को अपमानित किया, बल्कि किसान अग्निवीर अयोध्या जैसे मुद्दों पर भी झूठ बोला. इसलिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
3 डिजिट क्रॉस नहीं कर सकी कांग्रेस: कांग्रेस का पूरा गैंग राहुल गांधी को सही ठहराने में लगा है. लगातार 3 चुनाव में कांग्रेस 3 डिजिट क्रॉस नहीं कर पाई. इसलिए अब वो हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं. कांग्रेस के युवराज को अपने पूर्वजों का कार्यकाल याद नहीं है. 1984 में सरेआम सिखों का कत्लेआम किया गया. कश्मीर में पंडितों के साथ अत्याचार हुआ तब काली पट्टी कांग्रेस ने बांधी हुई थी. पश्चिम बंगाल में कोई घटना होती है, तब इनकी जुबान पर ताला लग जाता है?
'झूठ बोल रहे राहुल गांधी': सीएम ने कहा कि 2010 में तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. सुशील शिंदे ने भी हिंदुओं को आतंकवादी बताया था. 2021 में राहुल गांधी ने कहा था हिंदुत्ववादी लोगों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए. ये देश के नेता विपक्ष के लायक नहीं है. देश को तोड़ने की बात करते हैं. जेएनयू में जब टुकड़े टुकड़े की बात होती है, तो ये राहुल गांधी उनको सपोर्ट करते हैं. जब ये सत्ता में थे, तब भी इन लोगों ने झूठ बोला था और फिर माफी मांगी थी. संसद में भगवान शिव के चित्र को दिखाया गया है. वो आपत्तिजनक है. राहुल गांधी ने 2014 में ईश्वर के नाम से शपथ ली थी लेकिन अब वो संसद में ईश्वर के चित्र दिखा रहे हैं. कांग्रेस ने पहले भी सेना पर सवाल उठाए हैं, लेकिन बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी.