बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश की तस्वीर बदल दी है. देश विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था से बदलकर तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है. लोकसभा चुनाव 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार मौका दीजिए, ताकि तीसरे कार्यकाल में देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बना सकें. उन्होंने कहा कि देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और विकास के नए मापदंड स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश आवश्यक है.
जमीनों पर कब्जा करते थे माफिया : सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलरामपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने से पहले गुंडाराज था. माफिया जमीनों पर कब्जा करते थे. गुंडे बहन बेटियों को परेशान करते थे लेकिन, अब किसी की हिम्मत नहीं की कोई आंख उठाकर भी देखे. अगर ऐसा करता है तो उसे यमराज निपटा देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. प्रदेश विकास के नए मापदंड कायम कर रहा है. युवाओं को रोजगार और नौकरियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता बरती जा रही है जो लोग पेपर लीक मामलों में संलिप्त हैं उनसे सरकार सख्ती से निपट रही है और उनके घरों पर छापे डाले जा रहे हैं तथा उनकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है.
रामजन्म भूमि आंदोलन की हुई थी शुरुआत : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में हमारी सरकार ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की छवि और सोच बदली है. उन्होंने कहा कि आपके एक वोट के कारण सरकार बदली है. बेटी, व्यापारी की सुरक्षा होती है और आस्था को सम्मान मिलता है. उन्होंने कहा कि बलरामपुर की ऐतिहासिक धरती से ही रामजन्म भूमि आंदोलन की शुरुआत हुई थी. जबकि, देश के प्रधानमंत्री अटल जी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. उन्होंने कहा कि सरकार की नियत साफ होती है तो विकास अपने आप होता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय भवन की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के करीब 14 सौ करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की आधार शिला रखी एवं लोकार्पण किया. कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया. सभा को प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र, बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने देवी पाटन मंदिर में पूजा अर्चना की तथा बच्चों को चाॅकलेट भी बांटी.
यह भी पढ़ें : गर्मी में पीने के पानी की समस्या न हो, विंध्य-बुंदेलखंड के लिए करें विशेष इंतजाम: सीएम योगी
यह भी पढ़ें : सीएम योगी से बोनी कपूर ने की मुलाकात, यहां देखें झलक