अलवर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम को अलवर पहुंचे. सीएम आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत से मिलने के लिए केशव कृपा पहुंचे. मोहन भागवत से मुलाकात करने के बाद सीएम अलवर के ढाईपेड़ी स्थित पूर्व विधायक सफिया खान के निवास पर पहुंचे और पिछले दिनों कांग्रेस विधायक जुबेर खान के आकस्मिक निधन पर परिजनों को सांत्वना दी. इसके बाद मुख्यमंत्री पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा से मिले और उन्हें पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया.
वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को अलवर आए और संघ प्रमुख मोहन भागवत से उन्होंने आरएसएस कार्यालय केशव कृपा में भेंट की. इसके बाद मुख्यमंत्री विधायक जुबेर खां एवं पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा के पुत्र के निधन पर सांत्वना देने उनके निवास पर पहुंचे. उनका अलवर में कार्यक्रम करीब एक घंटे का रहा.
इसे भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को दिया शक्ति का संदेश, मातृवन में किया पौधरोपरण
विभिन्न मुददों पर हुई चर्चा : शाम करीब 6 बजे मुख्यमंत्री वापस केन्द्रीय विद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचे और हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए. मुख्यमंत्री की संघ कार्यालय केशव कृपा में भागवत से करीब 20 मिनट विभिन्न मुददों पर चर्चा हुई. अलवर से रवाना होते समय हेलीपेड पर मुख्यमंत्री ने अलवर के भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री की अगवानी करने वालों में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ, बहरोड विधायक जसवंत यादव, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.