डीग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के गांव सुंदरावली पहुंचकर पुलवामा में शहीद हुए जीतराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "मैं ऐसे वीर सपूत की प्रतिमा का अनावरण करके धन्य हो गया. हमारे देश के किसान का बेटा चाहे कहीं भी रहे वो मेहनत करते हुए देश की सेवा करता है." सीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के लिए समर्पित है. सीएम भजनलाल शर्मा ने सीकरी के 132 केवी जीएसएस का भी लोकार्पण किया.
भजनलाल शर्मा ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी राजस्थान की धरती वीरों की धरती है और आन, बान और शान के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि "मैं शहीद जीतराम गुर्जर के माता-पिता को भी नमन करता हूं, जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया, जिसने खुद को मातृभूमि के लिए न्योछावर कर दिया." उन्होंने कहा कि गांव सुंदरावली में शहीद जीतराम के नाम पर संस्था का नामकरण करेंगे. साथ ही हमारी सरकार शहीद परिवार को हरसंभव मदद भी करेगी. सीएम शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में जीतराम गुर्जर समेत देश के 40 जांबाज शहीद हो गए थे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि देशवासियों के आंसुओं का बदला लिया जाएगा और उन्होंने वो वादा पूरा किया.
शहीदों को सम्मान : सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शहीद जीतराम गुर्जर की वीरांगना के साथ जिस तरह का बर्ताव किया था, उससे मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश आहत हुआ था. विधानसभा चुनावों से जनता ने स्पष्ट किया कि शहीदों के साथ ऐसा करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीदों को सम्मान देने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसे आगे बढ़ाते हुए शहीदों को पैकेज और सम्मान देने का काम किया.
जीएसएस का लोकार्पण : मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीकरी के नए 132 केवी जीएसएस का भी लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि इससे अब क्षेत्रवासियों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी. हमारी सरकार किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के लिए समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेते ही 17 करोड़ किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया. पहली कैबिनेट में ही देश की तीन करोड़ गरीब माता, बहनों को मकान देने की घोषणा की. हमारी राजस्थान की सरकार भी सभी के लिए समर्पित है.