ETV Bharat / state

धनबाद में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी, लोगों को दिलाई वोटिंग करने की शपथ - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Voter awareness program in Dhanbad .धनबाद में मतदाता जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मतदान करें.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 9:57 AM IST

धनबाद में मतदाता जागरुकता अभियान

धनबादः मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार धनबाद पहुंचे. लोकसभा चुनाव की तैयारी और मतदाता जागरुकता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा के साथ बैठक की. जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित मतदाता स्वीप कार्यक्रम स्थल रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने मतदाता जागरुकता को लेकर लोगों को संबोधित किया और शपथ दिलाई. आगामी 25 मई 2024 को धनबाद लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान करने की अपील की.

वहीं जिला प्रशासन के द्वारा ड्राइंग, क्विज, कविता, मेहंदी आदि प्रतियोगिता में आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कविता के लिए राज प्रिया सिंह, क्विज के लिए अदिती कुमारी, डार्ट गेम के लिए सुमन कुमारी, स्लोगन के लिए आस्था कुमारी, मेहंदी के लिए जूही कुमारी, ड्राइंग के लिए स्वाति रानी एवं रूपा चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने सभी को लोकतंत्र में पूरी आस्था और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए, बिना किसी प्रलोभन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही.

वहीं झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि धनबाद और झरिया शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से बहुत कम रहा है. कई योग्य लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया है. वहीं कुछ मतदाता मतदान के दिन वोट डालने नहीं जाते. इस कारण मतदान प्रतिशत कम रहा है. आयोग के विश्लेषण के अनुसार इन शहरों में 75% से अधिक मतदान होना चाहिए. इसलिए मतदान के दिन सभी को अपनी भागीदारी दर्शानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

धनबाद में मतदाता जागरुकता अभियान

धनबादः मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार धनबाद पहुंचे. लोकसभा चुनाव की तैयारी और मतदाता जागरुकता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा के साथ बैठक की. जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित मतदाता स्वीप कार्यक्रम स्थल रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने मतदाता जागरुकता को लेकर लोगों को संबोधित किया और शपथ दिलाई. आगामी 25 मई 2024 को धनबाद लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान करने की अपील की.

वहीं जिला प्रशासन के द्वारा ड्राइंग, क्विज, कविता, मेहंदी आदि प्रतियोगिता में आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कविता के लिए राज प्रिया सिंह, क्विज के लिए अदिती कुमारी, डार्ट गेम के लिए सुमन कुमारी, स्लोगन के लिए आस्था कुमारी, मेहंदी के लिए जूही कुमारी, ड्राइंग के लिए स्वाति रानी एवं रूपा चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने सभी को लोकतंत्र में पूरी आस्था और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए, बिना किसी प्रलोभन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही.

वहीं झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि धनबाद और झरिया शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से बहुत कम रहा है. कई योग्य लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया है. वहीं कुछ मतदाता मतदान के दिन वोट डालने नहीं जाते. इस कारण मतदान प्रतिशत कम रहा है. आयोग के विश्लेषण के अनुसार इन शहरों में 75% से अधिक मतदान होना चाहिए. इसलिए मतदान के दिन सभी को अपनी भागीदारी दर्शानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायद में धनबाद जिला प्रशासन, सबसे ज्यादा वोटर लेकिन पिछले चुनाव में हुआ था सबसे कम मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के डीसी को दिया टास्क, कहा-मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें एक्शन प्लान तैयार

खूंटी में नक्सलियों के गढ़ में मतदाता जागरुकता अभियानः लोगों से भयमुक्त होकर वोट देने की अपील

Last Updated : Mar 29, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.