छिंदवाड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नकुलनाथ पूजा-पाठ करने के बाद अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने पर्चा भरा. वहीं उनका पर्चा दाखिल कराने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी छिंदवाड़ा पहुंचे थे. जहां सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. उमंग सिंघार ने सिंधिया को धोखेबाज कहा.
सिंघार ने सिंधिया को बताया गद्दार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ के नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास जनसभा में उमंग सिंघार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. उमंग सिंघार ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव 2019 में हारने के बाद सिंधिया की उनसे बात हुई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'मैं अब चुनाव हार गया हूं. मेरा 27 नंबर का बंगला मुझसे वापस ले लिया जाएगा, फिर ऐसे में मैं दिल्ली में कहां रहूंगा. सिर्फ एक बंगले के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को दगा देकर भाजपा में चले गए. अब वे नेता नहीं गद्दार हैं.'
आदिवासी कभी बिकता नहीं ईमान का होता है पक्का
उमंग सिंघार ने कहा कि '2020 में जब कमलनाथ सरकार गिराई गई थी, तो उनके पास भी ऑफर आया था. उन्हें 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद देने की बात कही गई थी, लेकिन मैंने अपनी पार्टी से दगा नहीं किया. उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी कभी बिकता नहीं है. वह ईमान का पक्का होता है, राजा महाराजा ही हो सकते हैं, जो जरा से लालच के चलते अपना ईमान बेच देते हैं.'
यहां पढ़ें... |
कमलनाथ ने गार्जियन की तरह छिंदवाड़ा का निभाया साथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा में कहा कि '2014 के बाद से नरेंद्र मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं. गारंटी देने की बात करते हैं. उनके वादे कभी पूरे नहीं हुए. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि जब उनकी 15 महीने की सरकार थी, तो हर कैबिनेट में छिंदवाड़ा के लिए कुछ ना कुछ होता था. उन्होंने छिंदवाड़ा का विकास एक गार्जियन के रूप में किया है. छिंदवाड़ा की अगर आज देश दुनिया में पहचान है, तो कमलनाथ का उसमें अहम योगदान है.