छिंदवाड़ा: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के युवा प्रतिदिन 2 घंटे का सेवा देंगे. इसके लिए यातायात वार्डन योजना शुरू की गई है. यातायात वार्डन के रूप में युवा सड़कों पर तैनात होंगे और ट्रैफिक कंट्रोल में अहम भूमिका निभाएंगें. यह पहल नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक बनाने और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम बताई जा रही है.
20 ट्रैफिक वार्डन किए गए नियुक्त
एसपी अजय पांडे ने बताया, "पुलिस ने नई पहल करते हुए यातायात वार्डन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 20 यातायात वार्डन नियुक्त किए गए है. यह वार्डन यातायात पुलिस के साथ मिलकर प्रतिदिन शाम को 2 घंटे सेवाएं देंगे." उन्होंने कहा "यातायात वार्डन योजना के माध्यम से हम नागरिकों को यातायात व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बना रहे हैं. यह कदम यातायात प्रबंधन में सुधार लाने के साथ-साथ नागरिकों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाएगा. इस योजना का विस्तार करते हुए और अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा. इसी के साथ नियमित रूप से वार्डनों का प्रदर्शन मूल्यांकन कर योजना को प्रभावी बनाया जाएगा."
![CHHINDWARA TRAFFIC CONTROL WARDEN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-12-2024/23088284_th.jpg)
- स्कूली बच्चों के जरिए एमपी सरकार रोकेगी सड़क हादसे, मोहन यादव ने तैयार किया धांसू प्लान
- इंदौर में परिवहन क्रांति! हवा में उड़ेंगी केबल कार, पहले चरण में 2 रूट फिक्स
ट्रैफिक वार्डन को दिए गए आईडी कार्ड
ट्रैफिक वार्डन की पहचान के लिए जैकेट, टी-शर्ट, सीटी, और आईडी कार्ड प्रदान किए गए. इसी के साथ सभी वार्डन को यातायात पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया है. यातायात वार्डन की भूमिका यातायात नियमों का पालन, सहायता प्रदान करने के साथ ही सड़क पर शिष्टाचार और अनुशासन को बढ़ावा देना होगा.