ETV Bharat / state

कमलनाथ के गढ़ में BJP की सेंधमारी, सात पार्षदों ने ज्वाइन की भाजपा, अल्पमत में शहर सरकार - छिंदवाड़ा 7 पार्षद भाजपा में शामिल

Chhindwara 7 Congress Councilors Join BJP: छिंदवाड़ा में भाजपा ने एक बार फिर सेंधमारी की है. नगर निगम के सात पार्षद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद से शहर सरकार अल्पमत में आ गई है.

Chhindwara 7 Congress Councilors Join BJP
सात पार्षद ने बीजेपी की जॉइन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:37 AM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले कमलनाथ को उनके ही घर में बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है. छिंदवाड़ा नगर निगम के सात पार्षदों ने भोपाल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री और जबलपुर संभाग के बीजेपी क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के सामने बीजेपी की सदस्यता ली. इससे पहले भी पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों ने सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

Chhindwara 7 Congress Councilors Join BJP
सात पार्षद ने बीजेपी की जॉइन

अल्पमत में आई कांग्रेस की परिषद, बदलेगा अध्यक्ष

छिंदवाड़ा नगर निगम में वर्तमान में अभी कांग्रेस का कब्जा है. महापौर सहित 49 पार्षदों में से 28 पार्षद कांग्रेस के पास हैं. जिसमें सात कांग्रेसी पार्षदों ने भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली, इसके बाद सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भी मुलाकात की. अब नगर निगम में कांग्रेस के कुल 21 पार्षद रह गए हैं. निगम में पार्षदों की कुल संख्या 49 है. इस दलबदल के कारण अब परिषद में कांग्रेस का बहुमत खत्म हो गया है. इन पार्षदों में 6 पार्षद कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे एवं एक पार्षद जगदीश गोदरे निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुआ था.

चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम के पार्षदों का बीजेपी में जाना कमलनाथ के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. उसके पहले भी 21 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छिंदवाड़ा रैली के दौरान पांडव नगर पालिका के अध्यक्ष पार्षद और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Also Read:

CM मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कमलनाथ को दिया करारा झटका, ये नेता BJP में शामिल

बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर नकुलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, बोले न कमलनाथ भाजपा में जाएंगे और न ही नकुलनाथ

कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों के बीच कमलनाथ ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बोले- छिंदवाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं

कांग्रेसियों को बीजेपी ज्वाइन करने का अभियान

भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर वोट बैंक बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराने का अभियान चलाया है. इसी के चलते लगातार भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस के छोटे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी अब बीजेपी में शामिल करवा रहे हैं, ताकि बूथ स्तर पर बीजेपी का वोट शेयर बढ़ सके. माना जा रहा है कि आगे भी कई और कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले कमलनाथ को उनके ही घर में बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है. छिंदवाड़ा नगर निगम के सात पार्षदों ने भोपाल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री और जबलपुर संभाग के बीजेपी क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के सामने बीजेपी की सदस्यता ली. इससे पहले भी पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों ने सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

Chhindwara 7 Congress Councilors Join BJP
सात पार्षद ने बीजेपी की जॉइन

अल्पमत में आई कांग्रेस की परिषद, बदलेगा अध्यक्ष

छिंदवाड़ा नगर निगम में वर्तमान में अभी कांग्रेस का कब्जा है. महापौर सहित 49 पार्षदों में से 28 पार्षद कांग्रेस के पास हैं. जिसमें सात कांग्रेसी पार्षदों ने भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली, इसके बाद सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भी मुलाकात की. अब नगर निगम में कांग्रेस के कुल 21 पार्षद रह गए हैं. निगम में पार्षदों की कुल संख्या 49 है. इस दलबदल के कारण अब परिषद में कांग्रेस का बहुमत खत्म हो गया है. इन पार्षदों में 6 पार्षद कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे एवं एक पार्षद जगदीश गोदरे निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुआ था.

चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम के पार्षदों का बीजेपी में जाना कमलनाथ के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. उसके पहले भी 21 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छिंदवाड़ा रैली के दौरान पांडव नगर पालिका के अध्यक्ष पार्षद और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Also Read:

CM मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कमलनाथ को दिया करारा झटका, ये नेता BJP में शामिल

बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर नकुलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, बोले न कमलनाथ भाजपा में जाएंगे और न ही नकुलनाथ

कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों के बीच कमलनाथ ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बोले- छिंदवाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं

कांग्रेसियों को बीजेपी ज्वाइन करने का अभियान

भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर वोट बैंक बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराने का अभियान चलाया है. इसी के चलते लगातार भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस के छोटे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी अब बीजेपी में शामिल करवा रहे हैं, ताकि बूथ स्तर पर बीजेपी का वोट शेयर बढ़ सके. माना जा रहा है कि आगे भी कई और कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.