छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर भाजपा की विशेष नजर हैं. हर हाल में पार्टी ये सीट जीतना चाहती है. 19 अप्रैल को यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही वोट डाल जाएंगे वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नाथ परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 44 सालों में उन्होंने केवल खुद का विकास किया है.
हेलीकॉप्टर में घूमने वालों को विकास से मतलब नहीं : सीएम
सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में कहा कि पिछले 44 सालों में कमलनाथ ने सिर्फ खुद का विकास किया है और अपना बैंक बैलेंस बढ़ाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नकुलनाथ के पास 700 करोड़ रु की संपत्ति है तो वहीं कमलनाथ के पास 1700 करोड़. कमलनाथ हेलीकॉप्टर में घूमते हैं और जमीनी स्तर पर लोगों से और उनके विकास से कोई मतलब नहीं. सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा, ' वास्तविकता इस गांव में दिख रही है, ना तो यहां पर विकास हुआ ना ही किसी प्रकार के काम. यहां की जनता आज भी परेशान है.'
खत्म नहीं हो रहा परिवारवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ' 44 सालों में आठ बार खुद सांसद रहे एक बार उन्होंने अपनी पत्नी को सांसद बनाया तो एक बार अपने पुत्र को और दोबारा फिर अपने पुत्र को ही संसद का टिकट दिलाया है. कांग्रेस में परिवारवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.'
Read more - नकली यादव Vs असली यादव महामुकाबला, अखिलेश और मोहन यादव के बीच चल क्या रहा 'राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए भारत में जगह नहीं बची', जबलपुर में जमकर बरसे मोहन यादव |
इतना पैसा है कि हर गांव में दे देते एक हेलीकॉप्टर : सीएम
गांव धनोरा में आयोजित आम सभा के दौरान डॉ. मोहन यादव ने नकुलनाथ के द्वारा दिए हुए एफिडेविट का जिक्र करते हुए कहा कि, नकुलनाथ की घोषित संपत्ति ही 700 करोड़ है और उनके पिता के पास 1700 करोड़ की संपत्ति है. ये 44 सालों से वोट तो आपसे मांगते हैं पर इनका खुद का बैंक बैलेंस लगातार बढ़ते जा रहा है. ये चाहते तो हर गांव में एक हेलीकॉप्टर दे देते पर इन्होंने ऐसा नहीं किया. हेलीकॉप्टर देना तो छोड़िए और उन्हें बिठाते तक नहीं हैं.