छिन्दवाड़ा. मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी वोट डालने पहुंचे. कमलनाथ ने पत्नी व पूर्व सांसद अलका नाथ और बेटे कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के साथ शिकारपुर गांव में मतदान किया. मतदान के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनता पर उन्हें भरोसा है.
हनुमान मंदिर में की पूजा, बोले जनता पर पूरा भरोसा
शिकारपुर पोलिंग बूथ पहुंचने से पहले कमलनाथ ने गांव के ही हनुमान मंदिर में पूजा की, उसके बाद पोलिंग बूथ जाकर परिवार सहित वोट किया. कमलनाथ ने कहा, ' छिंदवाड़ा की जनता से वे वोट लेकर नहीं बल्कि उनका प्यार लेकर संसद और विधानसभा में पहुंचते हैं. उनका प्यार ही उन्हें 2024 के लोकसभा में भी मिलेगा और उनके बेटे नकुलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा की सेवा का मौका देगी.'
आखरी सांस तक छिंदवाड़ा की करूंगा सेवा : कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, ' बीजेपी झूठे वादे करती है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. मुझे छिंदवाड़ा के विकास की चिंता है मैंने हमेशा छिंदवाड़ा को विकास की रफ्तार में आगे रखा है. मेरे कारण छिंदवाड़ा के किसी भी व्यक्ति को सिर नीचा करने की नोबत नहीं आई है. मेरी चिंता छिंदवाड़ा के युवाओं के भविष्य की है. सरकार चाहे किसी की भी रही हो, मैंने छिंदवाड़ा के विकास कार्यों में कभी कमी नहीं आने दी. एक बार फिर युवाओं के भविष्य को देखते हुए जनता वोट करेगी'
विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाएगा नाथ परिवार : नकुलनाथ
कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने वोट डालने के बाद कहा, ' पिछले 44 साल से नाथ परिवार को छिंदवाड़ा की जनता ने आशीर्वाद दिया है. नाथ परिवार और छिंदवाड़ा का रिश्ता परिवार का रिश्ता है. यह रिश्ता हमेशा रहेगा मुझे विश्वास ही कि जनता छिंदवाड़ा के विकास के लिए नाथ परिवार का साथ देगी और एक बार फिर मुझे संसद भेज कर सेवा का मौका देगी'