छिंदवाड़ा। कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा कांग्रेस के लिए अब खतरे की घंटी साबित होने लगा है. अब तक हजारों कार्यकर्ताओं ने जहां भाजपा का दामन थाम लिया है. कुछ दिनों पहले ही कमलनाथ के करीबी सयैद जफर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी. वहीं अब पूर्व सीएम कमलनाथ को एक और बड़ा झटका लग गया है. कमलनाथ के सबसे नजदीकी कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेता व पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला
कमलनाथ के करीबी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह सचिव के पद पर रहे दीपक सक्सेना ने भी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजते हुए. अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के कारण जिम्मेदारी निर्वहन न कर पाने की बात की है. छिंदवाड़ा में इन दिनों कांग्रेसियों का लगातार भाजपा में जाने का सिलसिला चल रहा है. कई पार्षद एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्य ले चुके हैं. कई नेताओं ने तो सीधे भोपाल जाकर भाजपा की सदस्यता ली है.
दीपक सक्सेना के छोटे बेटे ने ज्वाइन की बीजेपी
पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. दरअसल जब पिछले दिनों कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा चल रही थी. उस दौरान दीपक सक्सेना ने ही मीडिया में आकर बताया था कि कमलनाथ को किस तरीके से कांग्रेस में इग्नोर किया जा रहा है. अब उनके छोटे बेटे अजय सक्सेना ने आज भोपाल में जाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है.
यहां पढ़ें... कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए कई आरोप, BJP कर सकते हैं ज्वाइन |
5 हजार से ज्यादा कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. एक के बाद एक नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी, अंतर सिंह दरबार, पंकज संघवी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालंचद गुप्ता, सयैद जफर सहित 16 से ज्यादा कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया है.