ETV Bharat / state

'कर्ज लेंगे तभी तो लाड़ली बहनों को पैसा देंगे', जीतू पटवारी ने भाजपा को कहा तीन C वाली सरकार, खोली नए भारत की पोल - JEETU ON PM MODI AIRPORT - JEETU ON PM MODI AIRPORT

अमरवाड़ा दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज लिये जाने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार 90 हजार करोड़ का कर्ज लेगी तभी लाड़ली बहनों को पैसा दे पायेगी. इसलिए कर्ज लेना इनकी मजबूरी है. वहीं उन्होंने मोदी सरकार के नए भारत की भी पोल खोल दी.

JITU PATWARI TALKING ETV BHARAT
जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 1:43 PM IST

छिंदवाड़ा। ''मध्य प्रदेश सरकार 90 हजार करोड़ का कर्ज लेगी तभी लाड़ली बहनों को पैसा दे पायेगी. वरना सरकार को अपने वचनों से मुकरना पड़ेगा. या तो नरेंद्र मोदी सहायता करें, अपनी संपत्ति बेचे या कर्ज लें. भाजपा तीन C की सरकार है करप्शन, क्राइम और कर्ज.'' यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का. यह बात उन्होंने छिंदवाड़ा के अमरवाड़े दौरे के दौरान कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जीतू पटवारी ने दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट की घटनाओं को लेकर भी मोदी और मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया.

जीतू पटवारी ने ईटीवी भारत से की बात (Etv Bharat)

अमरवाड़ा में जनता ने दिया कांग्रेस का साथ

अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तैयारी में जुटी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा में डेरा डाला हुआ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''अमरवाड़ा विधानसभा में हमेशा कांग्रेस जीतती है और आगे भी जीतेगी. दगाबाजों को जनता सबक सिखाएगी. वहां कमलेश प्रताप शाह चुनाव नहीं जीते थे बल्कि कांग्रेस जीती थी. लेकिन उन्होंने जनता के साथ धोखा किया और भाजपा में चले गए. जनता इस बार फिर से भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी का फिर से साथ देगी.''

एयरपोर्ट की गिर रही छतें, यह है मोदी का नया भारत

मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिर रही गिर गई. वहीं दिल्ली के एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस पर जीतू पटवारी ने कहा है कि ''ये प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत है. करप्शन का नया भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों को फायदा पहुंचाने वाला नया भारत. मोदी सरकार और करप्शन का चोली दामन का साथ है.''

Also Read:

मोहन सरकार में टूटेगा कर्ज का रिकॉर्ड, फिर लेने जा रहे 88540 करोड़ का लोन, कमलनाथ बोले-गलत नीतियां जिम्मेदार - Mohan Government Take Loan

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार', लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर जीतू पटवारी का सरकार पर तंज - Jitu Patwari on CM Mohan Yadav

कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से, अमरवाड़ा में बोले जीतू पटवारी, कहा- दादा दरबार को जिताना है - Jitu Patwari in Amarwara

ट्रिपल C वाली सरकार है बीजेपी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि ''बीजेपी की सरकार तीन C क्राइम, करप्शन और कर्ज वाली है. लाडली बहनों को अगर पैसे देना है तो कर्ज लेना जरूरी है. अगर कर्ज नहीं ले सकती तो नरेंद्र मोदी अपनी संपत्ति बेंचे या फिर वादे से मुकर जाएं. इसलिए मजबूरी में सरकार कर्ज ले रही है और ऐसे काम कर रही है.''

छिंदवाड़ा। ''मध्य प्रदेश सरकार 90 हजार करोड़ का कर्ज लेगी तभी लाड़ली बहनों को पैसा दे पायेगी. वरना सरकार को अपने वचनों से मुकरना पड़ेगा. या तो नरेंद्र मोदी सहायता करें, अपनी संपत्ति बेचे या कर्ज लें. भाजपा तीन C की सरकार है करप्शन, क्राइम और कर्ज.'' यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का. यह बात उन्होंने छिंदवाड़ा के अमरवाड़े दौरे के दौरान कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जीतू पटवारी ने दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट की घटनाओं को लेकर भी मोदी और मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया.

जीतू पटवारी ने ईटीवी भारत से की बात (Etv Bharat)

अमरवाड़ा में जनता ने दिया कांग्रेस का साथ

अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तैयारी में जुटी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा में डेरा डाला हुआ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''अमरवाड़ा विधानसभा में हमेशा कांग्रेस जीतती है और आगे भी जीतेगी. दगाबाजों को जनता सबक सिखाएगी. वहां कमलेश प्रताप शाह चुनाव नहीं जीते थे बल्कि कांग्रेस जीती थी. लेकिन उन्होंने जनता के साथ धोखा किया और भाजपा में चले गए. जनता इस बार फिर से भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी का फिर से साथ देगी.''

एयरपोर्ट की गिर रही छतें, यह है मोदी का नया भारत

मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिर रही गिर गई. वहीं दिल्ली के एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस पर जीतू पटवारी ने कहा है कि ''ये प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत है. करप्शन का नया भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों को फायदा पहुंचाने वाला नया भारत. मोदी सरकार और करप्शन का चोली दामन का साथ है.''

Also Read:

मोहन सरकार में टूटेगा कर्ज का रिकॉर्ड, फिर लेने जा रहे 88540 करोड़ का लोन, कमलनाथ बोले-गलत नीतियां जिम्मेदार - Mohan Government Take Loan

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार', लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर जीतू पटवारी का सरकार पर तंज - Jitu Patwari on CM Mohan Yadav

कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से, अमरवाड़ा में बोले जीतू पटवारी, कहा- दादा दरबार को जिताना है - Jitu Patwari in Amarwara

ट्रिपल C वाली सरकार है बीजेपी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि ''बीजेपी की सरकार तीन C क्राइम, करप्शन और कर्ज वाली है. लाडली बहनों को अगर पैसे देना है तो कर्ज लेना जरूरी है. अगर कर्ज नहीं ले सकती तो नरेंद्र मोदी अपनी संपत्ति बेंचे या फिर वादे से मुकर जाएं. इसलिए मजबूरी में सरकार कर्ज ले रही है और ऐसे काम कर रही है.''

Last Updated : Jun 28, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.