छिन्दवाड़ा. अमरवाड़ा उप चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे जीतू पटवारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जीतू पटवारी प्रचार के दौरान अपने एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता के साथ एक ही थाली में खाना खाया. जीतू पटवारी अमरवाड़ा विधानसभा के लछुआ ग्राम पंचायत में चुनाव करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता हंसलाल परते के घर पर भोजन किया.
आदिवासी सीट है अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. यह विधानसभा सीट आदिवासियों के लिएल आरक्षित है. आदिवासियों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों दल लगातार प्रयास कर रहे हैं. पूर्व में यहां के आदिवासियों को कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता रहा है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ के हारने के बाद कांग्रेस विधानसभा उप चुनाव में अपने वोट बैंक को फिरसे हासिल करने का जोर लगा रही है.
2013 से लगातार कांग्रेस के कब्जे में रही है सीट
अमरवाड़ा विधानसभा में साल 2013 से कांग्रेस के कमलेश प्रताप शाह चुनाव जीत रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली और विधायक पद से इस्तीफा दिया था. इसी के चलते छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. लगातार तीन चुनाव कांग्रेस से जीतने के बाद अब कमलेश प्रताप शाह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने आदिवासियों के आस्था के केंद्र आंचलकुंड दादा दरबार के छोटे महाराज धीरन शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है.